अलर्ट! जनवरी में ठंडी लगेगी, 2 डिग्री तक गिर सकता है पारा, मौसम विभाग ने बताया कितनी सर्दी पड़ने वाली है
Weather Update: NCR इलकों में ठंडक बरकरार है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में उत्तर भारत में ठंड बढ़ने वाली है. अगले तीन दिनों में यहां न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
Weather Update: ठंड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में देश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हो रही है तो कहीं ठंड़ी हवाएं चल रही हैं. इसका प्रकोप पूरे उत्तर भारत में है. दिल्लीवालों की इन दिनों सुबह सर्द हवाएं घने कोहरे के साथ हो रही है. दिल्ली से सटे इलाकों का भी यही हाल है. NCR इलकों में ठंडक बरकरार है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में उत्तर भारत में ठंड बढ़ने वाली है. अगले तीन दिनों में यहां न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. सुबह और रात में कई इलाकों में शीतलहर चलने से ठंड बढ़ सकती है. आइए जानते हैं जनवरी में कैसी पड़ने वाली है ठंड.
दिल्ली के टेंपरेचर की बात करें, तो पिछले कई दिनों से हल्की ठंडी हवा चलने की वजह से मिनिमम टेंपरेचर 2.3 डिग्री सेल्सियस गिर गया है है. IMD का कहना है कि बुधवार-गुरुवार को भी बहुत ज्यादा कोहरा देखने को मिलेगा. इसके चलते मौसम विभाग ने दोनों दिन के लिए Orange अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग ने जारी किया दिल्लीवालों के लिए अलर्ट
बीते दिनों दिल्ली में घने कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं. इस सीजन में पहली बार विजिबिलिटी जीरो रही है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मैक्मीमम टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेटर 7 सात डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
#WATCH दिल्ली: तापमान में गिरावट के कारण राजधानी में कोहरा छाया रहा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2023
(ड्रोन वीडियो सराय काले खां क्षेत्र से सुबह 7:25 बजे शूट किया गया है।) pic.twitter.com/NXpd5CQrP9
उत्तर प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्तर प्रदेश में भी मौसम में काफी बदलाव देखा गया है. वहां पर भी कड़ाके की ठंड जारी है. देखा जाए तो गाजियाबाद, कानपुर समेत कई शहरों में ठंडी हवा के साथ-साथ सुबह कोहरा देखा गया. IMD के मुताबिक, यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर मिनिमम टेंपरेचर 11 डिग्री सेल्सियस और मैक्सीमम टेंपरेचर 25 डिग्री रहने की संभावना है. IMD ने यहां भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
बिहार में हल्की भारिश की संभावना
बिहार में भी मौसम जल्द ही मिजाज बदलने वाला है. बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य में नए साल पर बारिश की संभावना बै. IMD के अनुसार, 29 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से नए साल में पटना सहित कई राज्यों में 2 या 4 जनवरी को भारी बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छा सकता है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और उत्तर पूर्व भारत में नृत्य कोहरा संभव है. जम्मू कश्मीर का गुलमर्ग बर्फबारी से गुलजार हुआ है. (Jammu Kashmir Weather) वहीं हिमाचल के पर्वतीय इलाकों में भी कड़ाके की ठंड है.
#WATCH दिल्ली: तापमान में गिरावट के कारण राजधानी में कोहरा छाया रहा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2023
(ड्रोन वीडियो सराय काले खां क्षेत्र से सुबह 7:25 बजे शूट किया गया है।) pic.twitter.com/NXpd5CQrP9
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
अंडमान और निकोबार
तमिलनाडु
दक्षिण केरल
असम
अरूणाचल प्रदेश
पश्चिमी हिमालय
06:08 PM IST