कार की Fog Light में नहीं है दम, तो कोहरे से फाइट करेंगी ये 5 पॉवरफुल लाइट्स- Photos
Fog Lights: हम आपके लिए कोहरे से फाइट करने के लिए कुछ दमदार लाइट्स लेकर आए हैं, जिसे लगाकर आपका रास्ता क्लियर नजर आएगा. साथ ही सामने और पीछे वाले को पता लग जाएगा की आपकी कार आ रही है. चेक करें लिस्ट
Fog Lights: देशभर में ठंड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, जहां कोहरे से फाइट करना काफी मुश्किल हो रहा है. कोहरा (Fog) इतना ज्यादा है कि विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. ऐसे में आप अगर ट्रेवल कर रहे हैं तो आगे रास्ता बिल्कुल भी क्लियर नजर नहीं आ रहा है. अगर आप कार-बाइक से ट्रेवल कर रहे हैं और आपकी कार की फॉग (Fog) लाइट काम नहीं कर रही है. तो हम आपके लिए कोहरे से फाइट करने के लिए कुछ दमदार लाइट्स लेकर आए हैं, जिसे लगाकर आपका रास्ता क्लियर नजर आएगा. साथ ही सामने और पीछे वाले को पता लग जाएगा की आपकी कार आ रही है. आइए देखते हैं कितनी दमदार हैं ये लाइट्स.
बता दें, जैसे ही रास्ते में घना कोहरा नजर आता है तो सबसे पहले दिमाग में क्लिक होता है कहीं कोई हादसा न हो जाए. लेकिन हमने इसका सॉल्यूशन निकाल लिया है. हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी दमदार LED फॉग लाइट्स, जिन्हें आप कार और बाइक में लगा सकते हैं.
Woschman LED Projector Fog Lamp for Car
- यह कार में फॉग लाइट होल के साथ लगने वाली यह 3.5 इंच की LED लाइट है
- इसका यूज विशेष रूप से बारिश और सर्दी के मौसम में कोहरे में किया जाता है.
- Woschman काफी अच्छा ब्रांड है, जिसकी LED लाइट की कीमत है 975 रुपये.
Carzex High Power Blue Led Fog Light
- 3.5 इंच की ये हाई पावर LED लाइट कम बिजली खपत की सुविधा के साथ आती है.
- इसका यूज मुख्य रूप से बारिश और घने कोहरे के समय किया जाता है.
- इसका लाइफ स्पेन करीब 20 हजार घंटे होता है, जिसकी कीमत है 489 रुपये.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FABTECH 36 LED Bar Light LED Fog Light
- 7 इंच की फेबटेक फॉग लाइट 500% क्लीयर रोड विजिबिलिटी देने का दावा करती है. खासतौर पर सर्दी और बारिश के मौसम में.
- कार में इसका यूज टॉप और लोअर बंपर पर किया जा सकता है, जिसकी कीमत है ₹617 रुपये.
Allextreme EX6FW2P 6 Led Fog Light For Cars
- यह फॉग लाइट बेहद शानदार विजिबिलिटी देती है और पूरी तरह से वेदर फ्रेंडली व वाटरप्रूफ है.
- इसका यूज बाइक-कार में किया जा सकता है.
- बाइक में इसका यूज हैंडलबार और कार में रूफिंग पर लगाने के लिए होता है.
- Allextreme फॉग लाइट की कीमत है 511 रुपये.
ये धुंध और कोहरे में काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देती है. ये लाइट्स आपको ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर मिल जाएंगी, जिनकी कीमत आपकी जान के सामने कुछ भी नहीं है. ऐसे में वाहनों में लगाई जाने वाली Fog LED Light की जरुरत बढ़ गई है.
12:42 PM IST