Car Care Tips: ठंड के मौसम में विंडशील्ड पर जम गई फॉग तो इस तरह हटाएं, अपनाएं ये टिप्स
धुंधली स्क्रीन आपके ड्राइविंग अनुभव को खराब कर सकती है. ये दिक्कत सबसे ज्यादा ठंड और बारिश के मौसम के समय होती है. इससे सामने देखने में परेशानी होती है. इससे निपटने के लिए आज हम आपको फॉग जमने की समस्या से बचने के लिए कमाल की टिप्स बताने जा रहे हैं.
![Car Care Tips: ठंड के मौसम में विंडशील्ड पर जम गई फॉग तो इस तरह हटाएं, अपनाएं ये टिप्स](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2023/11/18/161311-untitled-design-60.png?im=FitAndFill=(1200,900))
कुछ समय के लिए आप कार की खिड़कियां खोल सकते हैं ताकि बाहर की हवा कार के अंदर आने से और कार केबिन के अंदर ओस बिंदु को जल्दी से कम हो सके.
मौसम चाहे ठंड का हो या बारिश का कार की विंडशील्ड पर फॉग जमना आम बात है. खासतौर पर ठंड के मौसम में बाहरी तापमान ज्यादा होने से कार के शीशे पर फॉग जमना शुरू हो जाती है. जब आप कार के अंदर बैठे होते हैं तो केबिन गर्म हो जाता है और बाहर की ठंडी हवा गर्म विंडस्क्रीन से जब टकराती है तो भाप जमती है. ऐसे में आगे का नजारा धुंधला पड़ जाता है और कार चलाने में काफी परेशानी होने लगती है. ऐसे में ड्राइवर को कार चलाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है और दुर्घटना भी हो सकती है. इससे निपटने के लिए आज हम आपको फॉग जमने की समस्या से बचने के लिए कमाल की टिप्स बताने जा रहे हैं.
1. खिड़कियां खोल लें
दरअसल, ठंड के मौसम में बाहर का तापमान ज्यादा होता है और जब आप कार के अंदर खिड़कियां बंद कर के बैठते हैं तो कार गर्म हो जाती है, जिसकी वजह से फॉग जमने लगता है. इससे कुछ समय के लिए आप कार की खिड़कियां खोल सकते हैं ताकि बाहर की हवा कार के अंदर आने से और कार केबिन के अंदर ओस बिंदु को जल्दी से कम हो सके.
2. एंटी फॉग प्रोडक्ट
भारी ठंड में अगर परेशानी ज्यादा है तो एंटी फॉग प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है, ये खासतौर पर इसी समस्या से निपटने के लिए बनाए जाते हैं. इन्हें कपड़े की सहायता से विंडस्क्रीन पर लगाना होता है और सूखते ही ये अपना काम करना शुरू कर देते हैं. शेविंग फोम भी तगड़ा जुगाड़ है जिसे शीशे पर लगाकर 2 मिनट बाद इसे कपड़े से पोछ दें, ऐसा करने पर विंडस्क्रीन भाप से बची रहती है.
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
3. डिफॉग फीचर का इस्तेमाल करें
अगर आपके कार के शीशे के विंडशील्ड पर अंदर से फॉग जमा हो जाता है तो आप इसे हटाने के लिए डिफॉगर बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बटन आपकी गाड़ी में ही डैशबोर्ड पर दिया गया होता है. इससे डिफॉग एलिमेंट गर्म हो जाता है जिससे शीशे पर जमा फॉग अपने आप खत्म हो जाता है.
4. विंडस्क्रीन को साफ करते रहें
विंडस्क्रीन पर भाप जमने के बाद कार के अंदर और बाहर हाथों के और बाकी निशान उभरकर दिखने लगते हैं. इसीलिए अपने विंडस्क्रीन को अंदर और बाहर दोनों तरफ से साफ रखें. इसके अलावा पानी के साथ वाइपर चलाएं और ग्लास क्लीनर का इस्तेमाल यहां काफी मददगार होता है, इससे विंडस्क्रीन साफ रहती है.
5. AC ऑन करें
कार के विंडस्क्रीन पर भाप जमते ही आपको कार के एसी का टेम्परेचर बढ़ा देना चाहिए जिससे कार के अंदर की नमी खत्म हो सके. इससे केबिन के अंदर गर्म हवा चलती है और विंडशील्ड से टकराती है, जिससे उसका तापमान बढ़ जाता है. यह विशेष रूप से मानसून और ठंड के मौसम के दौरान Humidity में फॉग हटाने का अच्छा तरीका है.
05:23 PM IST