Pollution in Delhi: दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा हुई 'बहुत खराब', 328 रहा औसत AQI…देखें आपके इलाके का हाल
Pollution in Delhi-NCR: दिवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो चुकी है. यहां AQI का स्तर 'बहुत खराब' लेवल पर पहुंच गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में स्थिति 'गंभीर' स्तर पर पहुंच सकती है.
Pollution in Delhi-NCR: दिवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो चुकी है. यहां AQI का स्तर 'बहुत खराब' लेवल पर पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सोमवार को भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 328 रहा. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में स्थिति 'गंभीर' स्तर पर पहुंच सकती है.
दिल्ली के तमाम इलाकों का AQI
CPCB के अनुसार राजधानी दिल्ली के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया. इसमें अलीपुर में 335, आनंद विहार में 357, अशोक विहार में 361, आया नगर में 336, बवाना में 367, बुराड़ी क्रॉसिंग में 362, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 334, द्वारका सेक्टर 8 में 331,आईजीआई एयरपोर्ट में 316, आईटीओ में 326, जहांगीरपुरी में 366, लोधी रोड में 307 और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 348 एक्यूआई दर्ज किया गया है.
इनके अलावा मंदिर मार्ग में 341, मुंडका में 366, नजफगढ़ में 325, नॉर्थ कैंपस डीयू में 323, पटपड़गंज में 337, पंजाबी बाग में 358, पूषा में 321, आरके पुरम में 362, रोहिणी में 356, शादीपुर में 304, सीरी फोर्ट में 337, सोनिया विहार में 364, अरविंदो मार्ग में 320 और वजीरपुर में 362 एक्यूआई रहा. वहीं दिल्ली के सात इलाकों में एक्यूआई का लेवल 200 से 300 के बीच में दर्ज किया गया. इसमें चांदनी चौक में 237, डीटीयू में 275, दिलशाद गार्डन में 226, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 287, लोधी रोड में 286, नरेला में 298 और एनएसआईटी द्वारका में 286 तक एक्यूआई रहा.
NCR में रही ये स्थिति
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा अगर एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद में 206, गुरुग्राम 195, गाजियाबाद में 252, ग्रेटर नोएडा में 248 और नोएडा में 267 तक रहा. बता दें कि एक दिन पहले यानी रविवार को भी यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में था और सुबह के समय पर आकाश में धुंध भी देखने को मिली थी. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 352 दर्ज किया गया था. उस हिसाब से सोमवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई कुछ कम रहा.
AQI के 6 लेवल
एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के छह मानक होते हैं, जो ये बताते हैं कि शहर की हवा सांस लेने योग्य है या नहीं. ये छह मानक हैं- अच्छी, संतोषजनक,सामान्य, खराब, बहुत खराब और गंभीर जैसी कैटेगरी शामिल हैं. 0-50 के बीच 'अच्छी', 51-100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'सामान्य', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
09:55 AM IST