दिल्ली में बदले मौसम के मिज़ाज, बारिश ने लोगों को दी लू से राहत, लेकिन उमस बढ़ी...इस पूरे हफ्ते वर्षा का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी भी चलेगी.
राजधानी दिल्ली में बीते शुक्रवार से हर दिन बारिश हो रही है. इस मौसम ने आम लोगों को काफी राहत दी है. बारिश के चलते दिनभर चल रही लू ने लोगों को काफी राहत दी है. हालांकि इस बीच उमस बढ़ गई है जिससे लोग काफी बेचैन रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी राजधानी में मौसम का यही हाल रहने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश होने का अनुमान है.
1 जुलाई तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी भी चलेगी. वहीं हल्की बारिश का अनुमान है. इस बीच अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं 26, 27 और 28 जून को आंधी के साथ बारिश का अनुमान है.
इस बीच तापमान 38 से 37 डिग्री के आसपास रहेगा, वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री से 25 डिग्री के बीच रहेगा. 29 जून को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश होने का अनुमान जताया गया है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री पर पहुंच सकता है. 30 जून और 1 जुलाई को आंधी और बारिश का अनुमान है. इस बीच अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री पर पहुंच सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन जगहों पर भी बारिश की संभावना
दिल्ली के अलावा IMD ने आज 25 जून को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तमिलनाडु, गुजरात, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और सिक्किम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले तीन दिनों में उत्तरी अरब सागर तथा गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की ओर आगे बढ़ेगा.
10:18 AM IST