दिल्ली की दमघोंटू हवा से राहत पाने के लिए Air Purifier खरीदने का सोच रहें है? इन बातों का रखें खास ख्याल
दिल्ली के खतरनाक प्रदूषण से बचने के लिए हवा को प्यूरीफायर करना जरूरी है, और अगर आप Air Purifier खरीदने का सोच रहें है तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें.
दिल्ली में प्रदूषण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में लोगो का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. खराब हवा से लोगों में कई तरह की बीमारियां पनप रहीं है, साथ ही साथ आंखों में जलन, अस्थमा जैसी बिमारियां शरीर में अपना घर बना रहीं हैं. ऐसे में Air Purifier लेना अच्छा ऑप्शन है, एयर प्यूरिफायर प्रदूषित हवा को साफ करने में मदद करता है साथ ही हवा में मौजूद धूल, धुआं, जहरीली गैसें, जानवरों के बाल, बैक्टीरिया, वायरस आदि को भी ये एयर प्यूरीफायर फिल्टर करता है. अगर आप भी दिल्ली की जहरीली हवा से बचने के लिए एयर प्यूरीफायर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम यहां आपको कुछ टिप्स बता रहें है जो आपको एयर प्यूरिफायर खरीदते समय याद रखनी चाहिए.
सही साइज चुने
एयर प्यूरीफायर को सही साइज का चुनना जरूरी है क्योंकि अगर आपको घर बड़ा है और प्यूरीफायर छोटा तो हवा को प्रभावी ढंग से साफ नहीं कर पाएगा और अगर ज्यादा बड़ा एयर प्यूरीफायर खरीद लेते हैं तो इससे आपकी बिजली की खपत बढ़ेगी. इसलिए सही साइज का एयर प्यूरिफायर ही चुनें.
एयर क्वालिटी को कर लें चेक
एयर प्यूरीफायर अलग- अलग तरह से डिजाइन से डिजाइन किए जाते हैं जिससे हवा में मौजूद तरह तरह के बैक्टीरिया को हटाया जा सके. बता दें कि कुछ एयर प्यूरीफायर धूल और गंदगी को हटाने में अच्छे होते हैं, और बाकी प्यूरीफायर धुएं और बैक्टीरिया को हटाने में बेहतर होते हैं. अगर आपको एलर्जी है, तो आपको एक एयर प्यूरीफायर की जरूरत होगी जो हवा से धूल के बैक्टीरिया को हटा सके इसलिए एयर प्यूरीफायर चुनते समय उसकी एयर क्वालिटी चेक करें.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
CADR रेटिंग चेक करना जरूरी
क्लीन एयर डिलीवरी रेट (CADR)से पता चलता है कि एयर प्यूरीफायर हर घंटे कितनी हवा साफ हो सकती है. CADR रेटिंग ज्यादा मतलब ज्यादा हवा साफ करने की क्षमता रखता है एयर प्यूरीफायर, और जाहिर सी बात है की अगर CADR रेटिंग कम होगी तो हवा उतनी ही कम साफ होगी.
HEPA फिल्टर है बेस्ट
HEPA फिल्टर हवा में से छोटे कणों को हटाने के लिए सबसे कारगर होता है, ये उन लोगो के लिए सबसे बेस्ट है जो एलर्जी या अस्थमा के मरीज हैं. इसलिए HEPA फिल्टर वाला एयर प्यूरीफायर खरीदें जिससे ये हवा में मौजूद छोटे पार्टिकल्स को भी साफ करदे. इसी के साथ बता दें कि एनर्जी सेवर एयर प्यूरीफायर आपके लिए सही रहेगा क्योंकि एयर प्यूरीफायर बहुत ज्यादा बिजली बिल का इस्तेमाल करते हैं इसलिए एनर्जी स्टार लेबल वाले ही एयर प्यूरीफायर खरीदें.
11:23 AM IST