Cyclone Remal ने थामी कोलकाता में मेट्रो-ट्रेनों की रफ्तार, एयरपोर्ट पर फिर से उड़ने लगें विमान, देखें ताजा हाल
Cyclone Remal: चक्रवाती तूफान 'रेमल' के पश्चिम बंगाल और पड़ोसी बांग्लादेश तट से टकराने के बाद कोलकाता के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ने की घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए. कोलकाता एयरपोर्ट पर शुरू हुई सर्विस.
Cyclone Remal: चक्रवाती तूफान 'रेमल' के पश्चिम बंगाल और पड़ोसी बांग्लादेश तट से टकराने के बाद कोलकाता के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ने की घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए और वाहनों की आवाजाही बाधित हुई. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
इन जगहों पर आई तबाही
शहर के सदर्न एवेन्यू, लेक प्लेस, चेतला, डीएल खान रोड, डफरिन रोड, बालीगंज रोड, न्यू अलीपुर, बेहाला, जादवपुर, गोलपार्क, हतीबागान, जगत मुखर्जी पार्क और कॉलेज स्ट्रीट के साथ-साथ साल्ट लेक क्षेत्र से सटे इलाकों में पेड़ उखड़ने की खबरें प्राप्त हुईं. 'रेमल' के प्रभाव से कोलकाता में करीब 68 और पास के सॉल्ट लेक व राजारहाट क्षेत्र में 75 पेड़ गिरे.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी एडवायजरी
कोलकाता यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''सदर्न एवेन्यू, लेक व्यू रोड, प्रतापदित्य रोड, टॉलीगंज फेरी, अलीपुर और सेंट्रल एवेन्यू सहित विभिन्न इलाकों से जलभराव की सूचनाएं मिलीं, जिसके परिणामस्वरूप वाहनों के मार्ग में बदलाव किया गया.''
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एक अधिकारी ने बताया कि चक्रवाती तूफान के प्रभाव के बाद मानिकतला इलाके में तीन लोग घायल हुए हैं. हालांकि सटीक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच सियालदह दक्षिण खंड में ट्रेन सेवाएं सुबह तीन घंटे तक निलंबित रहीं. हालांकि पूर्वाह्न नौ बजे से सेवा फिर से बहाल कर दी गयी.
कोलकाता एयरपोर्ट पर शुरू हुई सर्विस
भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चक्रवाती तूफान के मद्देनजर कोलकाता हवाईअड्डे से उड़ान सेवाएं 21 घंटे तक निलंबित रही थीं. हालांकि सोमवार सुबह सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं.
Flight operations resumed at Netaji Subhas Chandra Bose International Airport, Kolkata at 0859 hrs, after it was closed for flight operation yesterday in view of the #CycloneRemal. pic.twitter.com/crpOWTLO09
— Kolkata Airport (@aaikolairport) May 27, 2024
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पार्क स्ट्रीट और एस्प्लेनेड स्टेशन की पटरियों पर जलभराव के कारण गिरीश पार्क और महानायक उत्तम कुमार स्टेशनों के बीच कोलकाता मेट्रो का परिचालन बाधित हुआ. उन्होंने बताया कि दक्षिणेश्वर से गिरीश पार्क तक और कवि सुभाष से महानायक उत्तम कुमार तक मेट्रो सेवाएं सामान्य हैं.
कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम ने बताया कि नगर निगम स्थिति से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कोशिश कर रहा है. हकीम ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''चक्रवात अम्फान के समय की स्थिति के मुकाबले हालात उतने खराब नहीं हैं. यातायात को बहाल करने के लिए सड़कों से पेड़ों को हटाया जा रहा है. जल निकासी पंप भी 100 फीसदी काम कर रहे हैं.''
सॉल्ट लेक के महापौर कृष्णा चक्रवर्ती ने बताया कि उखड़े हुए पेड़ों को हटा दिया गया है और सड़कों को यातायात के लिए पूरी तरह से साफ कर दिया गया है.
01:58 PM IST