Cyclone Remal: रेमल तूफान को लेकर पूर्वोत्तर में जारी ऑरेंज अलर्ट, अगरतला एयरपोर्ट पर 11 फ्लाइट्स हुए कैंसिल
Cyclone Remal: त्रिपुरा में सोमवार को चक्रवाती तूफान 'रेमल' की वजह से मूसलाधार बारिश हुई और खराब मौसम की वजह से अगरतला हवाई अड्डे से संचालित 11 उड़ानों का रद्द कर दिया गया.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Cyclone Remal: त्रिपुरा में सोमवार को चक्रवाती तूफान 'रेमल' की वजह से मूसलाधार बारिश हुई और खराब मौसम की वजह से अगरतला हवाई अड्डे से संचालित 11 उड़ानों का रद्द कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने त्रिपुरा के दो जिलों सिपाहीजला और गुमती में 'रेड अलर्ट' जारी किया है. पूर्वोत्तर राज्य के शेष छह जिलों में भी 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है.
राजस्व विभाग के अधिकारी ने बताया, "त्रिपुरा में सोमवार को औसत 40.73 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि सबसे अधिक पश्चिमी त्रिपुरा जिले में 59.5 मिमी बारिश हुई. पेड़ों के उखड़ने और सड़क बाधित होने को छोड़ किसी भी जिले में बड़ी क्षति या जानहानि की कोई सूचना नहीं है."
11 फ्लाइट हुईं सोमवार को कैंसिल
अगरतला स्थित महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे के निदेशक के.सी.मीणा ने बताया, "हवाई अड्डे से संचालित 11 उड़ानों को सोमवार को रेमल चक्रवात की वजह से रद्द कर दिया गया. समान्य से अधिक हवा की गति होने की वजह से दिल्ली से अगरतला आ रही एक उड़ान का गंतव्य बदलकर गुवाहाटी कर दिया गया."
लोगों के लिए जारी किया गया अलर्ट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने चक्रवात के मद्देनजर सोमवार और मंगलवार को कुछ रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया था लेकिन स्थिति में बेहतरी आने पर आज सभी सेवाएं बहाल कर दी. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया.
तूफान से निपटने की पूरी तैयारी
उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ''चक्रवात रेमल के कारण राज्य में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. राज्य और जिला प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे इस अवधि के दौरान सतर्क रहें.''
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की सूचना है. हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
09:17 PM IST