Christmas 2022: दिशा के हिसाब से घर में रखेंगे क्रिसमस ट्री तो घर में आएंगी खुशियां, नहीं टिक पाएगी नेगेटिव एनर्जी
मान्यता है कि क्रिसमस ट्री घर में खुशियां लेकर आता है और आसपास मौजूद नकारात्मकता को खत्म कर देता है. तिकोने आकार के इस पेड़ का संबन्ध वास्तु से भी माना जाता है.
क्रिसमस (Christmas 2022) का त्योहार आने वाला है. हर साल क्रिसमस के त्योहार पर क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) को सजाया जाता है. तमाम लोग क्रिसमस ट्री को घर में भी लेकर आते हैं. इसे दैवीय पौधा माना जाता है. कहा जाता है कि जब यीशू का जन्म हुआ था, तब देवदूत यीशू के माता पिता को बधाई देने आए थे और फर का पेड़ जिसे क्रिसमस ट्री कहते हैं, गिफ्ट में देकर गए थे. ये पेड़ काफी सजा हुआ था. तब से ही क्रिसमस पर क्रिसमस ट्री को सजाने का चलन शुरू हो गया.
मान्यता है कि क्रिसमस ट्री घर में खुशियां लेकर आता है और आसपास मौजूद नकारात्मकता को खत्म कर देता है. तिकोने आकार के इस पेड़ का संबन्ध वास्तु से भी माना जाता है. वास्तु विशेषज्ञ डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि पहले क्रिसमस ट्री ईसाई धर्म को मानने वाले लोग अपने घरों में सजाते थे, लेकिन आजकल इसे कोई भी घर में ले आता है क्योंकि ये देखने में बहुत खूबसूरत लगता है. लेकिन क्रिसमस ट्री को रखते समय दिशा का खयाल रखना चाहिए, ताकि इसे लाने का मकसद पूरा हो सके.
किस दिशा में रखें क्रिसमस ट्री
वास्तु विशेषज्ञ डॉ. अरविंद मिश्र कहते हैं कि क्रिसमस ट्री को रखने के लिए उत्तर दिशा को सबसे उपयुक्त माना जाता है. लेकिन अगर आपके घर में उत्तर दिशा में पर्याप्त जगह नहीं है तो आप इसे उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम में भी रख सकते हैं. अगर वहां भी व्यवस्था न बने तो आप क्रिसमस ट्री को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें.
अग्नि तत्व से संबन्धित है क्रिसमस ट्री
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
क्रिसमस ट्री का संबन्ध अग्नि तत्व से माना गया है क्योंकि इसका आकार तिकोना होता है. अग्नि को शुद्धता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए जब क्रिसमस ट्री को आप घर में लेकर आते हैं तो ये घर की नकारात्मकता को खत्म कर देता है और सकारात्मकता का प्रसार करता है. इसे घर में रखने से तनाव और पारिवारिक खींचतान जैसी परेशानियां दूर होती हैं. आपसी प्रेम बढ़ता है, दिमाग फ्रेश होता है और घर में खुशहाली आती है. लेकिन गलत दिशा में लगाने से इसका प्रभाव भी विपरीत हो सकता है.
सजाते समय रखें खयाल
क्रिसमस ट्री को सजाते समय लाल या पीले रंगों की लाइट का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही इसके आसपास मोमबत्तियां या दीपक रखने चाहिए. इससे घर में सकारात्मकता का प्रसार तो होता ही है, साथ ही घर में बरकत होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:41 PM IST