Chandrayaan-3 के प्रज्ञान रोवर को चांद पर मिला ऑक्सीजन-सल्फर, ISRO ने कहा- हाइड्रोजन की तलाश जारी
Oxygen on Moon: चंद्रयान 3 के प्रज्ञान रोवर को चांद की सतह पर ऑक्सीजन, सल्फर सहित कई पदार्थ मिले हैं. चंद्रयान 3 को हाइड्रोजन की तलाश है.
Oxygen on Moon: चांद की सतह पर उतरे चंद्रयान 3 को एक बड़ी सफलता मिली है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने मंगलवार को बताया कि Chandrayaan 3 के प्रज्ञान रोवर पर लगे एक डिवाइस ने बताया कि चांद के साउथ पोल के पास सतह में सल्फर के होने की पुष्टि हुई है. ISRO ने बताया कि इस डिवाइस ने बताया कि चांद की सतह पर एल्युमीनियम, कैल्शियम, लौह, क्रोमियम, टाइटेनियम, मैंगनीज, सिलिकॉन और ऑक्सीजन का भी पता लगाया है. इसके अलावा चंद्रयान 3 चांद की सतह पर हाइड्रोजन की तलाश में है.
चांद पर मिला सल्फर
ISRO ने X पर बताया कि चांद पर साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट्स जारी हैं. रोवर पर लगे लेजर संचालित ब्रेकडाउन स्पेक्ट्रोस्कोप (LIBS) डिवाइस ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास सतह में गंधक (सल्फर-S) होने की स्पष्ट रूप से पुष्टि की है.
Chandrayaan-3 Mission:
— ISRO (@isro) August 29, 2023
In-situ scientific experiments continue .....
Laser-Induced Breakdown Spectroscope (LIBS) instrument onboard the Rover unambiguously confirms the presence of Sulphur (S) in the lunar surface near the south pole, through first-ever in-situ measurements.… pic.twitter.com/vDQmByWcSL
चांद पर और क्या मिला?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ISRO ने आगे बताया कि प्रज्ञान रोवर के इस डिवाइस ने बताया कि जैसी उम्मीद थी, चांद पर एल्युमीनियम, कैल्शियम, लौह, क्रोमियम, टाइटेनियम, मैंगनीज, सिलिकॉन और ऑक्सीजन का भी पता चला है. हालांकि, चांद पर हाइड्रोजन (H) की खोज जारी है.
इसरो ने बताया कि Chandrayaan 3 के प्रज्ञान रोवर पर लगे LIBS डिवाइस को इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स सिस्टम्स (एलईओएस)/इसरो, बेंगलुरु की प्रयोगशाला में विकसित किया गया है.
ISRO ने रचा इतिहास
ISRO का महत्वकांक्षी मिशन 'चंद्रयान-3' (Chandrayaan 3) 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा था, जिसके साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया था. भारत चंद्रमा पर पहुंचने वाला चौथा जबकि इसके दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:54 PM IST