Black Friday के नाम पर हो रही है ठगी, हैकर्स बना रहे हैं खरीदारों को बेवकूफ- हो जाइए सावधान
Black Friday Sale: रिसर्चर्स ने पाया कि कई अलग-अलग भाषाओं में साइबर क्राइम (Cyber Crime) फोरम ब्लैक फ्राइडे के बारे में बात कर रहे हैं. वहीं थ्रेट एक्टर्स वेबसाइटों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो की उनका लक्ष्य है.
Black friday sale: एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ब्लैक फ्राइडे थीम (Black Friday Theme) और ई-कॉमर्स, क्रिप्टोकरेंसी और यात्रा के आसपास केंद्रित Malcious Campaign के लिए थ्रेट एक्टर्स वेबसाइटों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो की उनका लक्ष्य है. रिसर्चर्स ने पाया कि कई अलग-अलग भाषाओं में साइबर क्राइम (Cyber Crime) फोरम ब्लैक फ्राइडे के बारे में बात कर रहे हैं. क्लाउडएसईके के रिसर्चर्स के अनुसार, जिन्होंने एथेरियम गिवअवे स्कैम वेबसाइट की भी खोज की, कुछ अपनी दुर्भावनापूर्ण सेवाओं/अभियानों को बढ़ावा दे रहे हैं, जबकि अन्य उनका फायदा उठाना चाह रहे हैं.
लेनदेन और सोशल इंजीनियरिंग पर है हमला
उन्होंने चेतावनी दी- व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी (पीआईआई) और बैंकिंग क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल अनधिकृत लेनदेन और सोशल इंजीनियरिंग हमलों को करने के लिए किया जा सकता है. क्लाउडएसईके के प्रासंगिक एआई डिजिटल रिस्क प्लेटफॉर्म ‘एक्सविगिल’ ने सैकड़ों ब्लैक फ्राइडे-थीम वाले डोमेन को पंजीकृत और चालू पाया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
हमलों के सामान्य रूपों में वैध वेबसाइटों का प्रतिरूपण, गूगल/फेसबुक विज्ञापनों के लिए सेवाएं और दुर्भावनापूर्ण एप्लिकेशन का प्रसार शामिल था. क्लाउडएसईके की साइबर थ्रेट रिसर्चर रिशिका देसाई ने कहा, विभिन्न तकनीकों का उपयोग करके पीड़ितों की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए एक वेबसाइट की मेजबानी करने से लेकर पीड़ितों की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने तक, विभिन्न तत्व यहां काम करते हैं.
गलता हो रहा है इस्तेमाल
रिसर्च से पता चला कि वेबसाइट क्लोनिंग एक सामान्य तकनीक है, जिसका इस्तेमाल सभी स्तरों के हैकर वैध वेबसाइटों के नकली उदाहरणों को होस्ट करने के लिए करते हैं. देसाई ने कहा, प्रतिष्ठित ब्लैक फ्राइडे सेल अब एक वैश्विक विषय बन गया है जहां हर स्तर पर साइबर अपराधी और विशेषज्ञता दुर्भावनापूर्ण अभियान शुरू करने की पूरी कोशिश करते हैं. इनमें से अधिकांश अभियान लोकप्रिय ब्रांडों और कंपनियों को जनता को धोखा देने के लिए बिक्री और सेवाएं प्रदान करने का दुरुपयोग करते हैं.
शोधकर्ताओं ने फ्री उपहारों, आकर्षक सौदों और संदिग्ध तीसरे पक्ष के समाधानों के बारे में जागरूक रहने की सलाह दी.
02:43 PM IST