भई वाह! कमाल का है ये पेंट- सिर्फ मकान की खूबसूरती ही नहीं बढ़ाता, चोरों से आपके घर की हिफाजत करता है
आजकल बाजार में कई तरह के पेंट आने लगे हैं. इन पेंट्स को लेकर कंपनियां कई तरह के दावे करती हैं. ऐसा ही एक पेंट है एंटी क्लाइंब पेंट. यहां जानिए कि घर की हिफाजत में ये पेंट किस तरह रोल निभाता है.
प्रतीकात्मक तस्वीर Source- Freepik
प्रतीकात्मक तस्वीर Source- Freepik
हम सभी अपने घर को साफ-सुथरा रखने और सजाने के मकसद से दीवारों पर कलरफुल पेंट्स करवाते हैं. दीवारों पर किया जाने वाला पेंट मकान को खूबसूरत बनाने का काम करता है. लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि दीवारों का पेंट आपके घर की चोरों से हिफाजत भी कर सकता है, तो क्या आप यकीन करेंगे? आजकल बाजार में कई तरह के पेंट आने लगे हैं. इन पेंट्स को लेकर कंपनियां कई तरह के दावे करती हैं. ऐसा ही एक पेंट है एंटी क्लाइंब पेंट (Anti Climb Paint). इस पेंट को नॉन ड्रांइंग पेंट (Non Drying Paint) के तौर पर भी जाना जाता है. कहा जाता है कि ये पेंट चोर-उचक्कों से आपके घर की हिफाजत कर सकता है. जानिए कैसे!
सामान्य पेंट की तरह दिखता है
दरअसल एंटी क्लाइंब पेंट काफी मोटी ऑयली कोटिंग वाला पेंट होता है. इस पेंट की Thick और Oily कोटिंग को स्टिफ ब्रश या दस्ताने पहनकर हाथों से अप्लाई किया जाता है. इसे एक बार इस पेंट को दीवार पर लगाने के बाद इसकी 3 मिलीमीटर मोटी लेयर कम से कम तीन साल तक सूखती नहीं है. इस पेंट की खासियत ये है कि देखने में ये एकदम सामान्य पेंट की तरह लगता है. पेंट की बाहरी सतह सूखी दिखाई देती है, जबकि नीचे की लेयर गीली रहती है. गर्मी का मौसम हो या सर्दी का, मौसम का भी इस पर असर नहीं होता.
इस तरह चोरों से हिफाजत करता है
इस पेंट की खासियत को जानने के बाद आपके मन में ये जानने की उत्सुकता होगी कि आखिर पेंट की मदद से चोरों को घर में घुसने से कैसे रोका जा सकता है. दरअसल ऑयली लेयर और गीलेपन के कारण ये पेंट किसी को भी दीवार पर चढ़ने से रोकता है क्योंकि दीवार काफी चिकनी और फिसलनभरी हो जाती है. ऐसे में अगर कोई चोर दीवार के जरिए घर में घुसने की कोशिश करता है तो वो स्लिप हो जाता है. इसके अलावा ये पेंट आसानी से हटता नहीं है यानी अगर ये कपड़ों या स्किन पर लग जाए तो इसे हटाना मुश्किल होता है. ऐसे में चोर को पकड़ना भी आसान हो जाता है.
ये दी जाती है सलाह
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
आज के समय में Anti Climb Paint को 1960 में Camrex Paints ने विकसित किया था. आज ये दुनिया के तमाम हिस्सों में बिकता है. इसका इस्तेमाल अधिकतर बाउंड्री वॉल पर किया जाता है. इस पेंट को लेकर एक चेतावनी भी दी जाती है कि इसे जमीन से 8 फुट यानी 2.4 मीटर की ऊंचाई पर ही लगाना चाहिए, ताकि इसके कारण आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:59 PM IST