सरकार दे रही है घर बैठे 25000 रुपए कमाने का मौका! बस करना होगा इतना-सा काम, जानिए पूरी डीटेल
25000 Rs Money Winning Prize: अगर आप भी घर बैठे 25000 रुपए कमाना चाहते हैं तो यहां आपके लिए काम की खबर है. सरकार आपको 25000 रुपए कमाने का मौका दे रही है.
25000 Rs Money Winning Prize: भारत सरकार की ओर से डिजिटल इंडिया कैंपेन को अलग-अलग तरीके से बढ़ावा दिया जाता रहा है. सरकार की ओर से लिए जा रहे इनीशिएटिव्स की जानकारी देने वाली Mygov India साइट के मुताबिक, सरकार आम लोगों को 25000 रुपए कमाने का मौका दे रही है और इसके लिए बहुत भारी भरकम मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है. Mygov India ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और बताया है कि सरकार के डिजिटल इंडिया 2023 कैलेंडर पर आधारित पेंटिंग तैयार करने पर जीतने वाले को 25000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. इसके लिए Mygov India ने अपनी वेबसाइट पर डीटेल में जानकारी दी है. सरकार ने स्कूल के बच्चों के लिए पेंटिंग कम्पिटीशन जारी किया है, जिसमें 6 से 12वीं कक्षा के बच्चों को पेंटिंग बनाकर देनी है.
ऐसे जीतेंगे 25000 रुपए
Mygov India ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी और कैप्शन में लिखा कि आपके सपनों का भारत कैसा है? इसके अलावा ट्वीट में लिखा गया कि डिजिटल इंडिया 2023 कैलेंडर पर आधारित अपनी पेंटिंग शेयर करें और ₹25,000 तक पुरस्कार जीतने का मौका पाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
इस थीम पर होनी चाहिए पेंटिंग
Mygov india ने अपनी वेबसाइट में बताया कि 'विजुअलाइजेशन ऑफ डिजिटल इंडिया बाय न्यू इंडिया'. वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ये कम्पिटीशन देश के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है, ताकि वो अपनी कल्पना को और पंख दें और अपने विजन को पेंट करें.
आपके सपनों का भारत कैसा है?
— MyGovIndia (@mygovindia) December 7, 2022
डिजिटल इंडिया 2023 कैलेंडर पर आधारित अपनी पेंटिंग शेयर करें और ₹25,000 तक पुरस्कार जीतने का मौका पाएं।
विजिट करें: https://t.co/dppsPjd5eX pic.twitter.com/eVhvkEKsLx
12 पेंटिंग को चुना जाएगा, जान लें अंतिम तारीख
वेबसाइट में बताया गया है कि डिजिटल इंडिया 2023 कैलेंडर के लिए 12 पेंटिंग्स को चुना जाएगा और चुनी गई पेंटिंग्स जिन्होंने भी बनाई होगी, उन्हें 25000-25000 रुपए का इनाम दिया जाएगा. बता दें कि 25 दिसंबर 2022 से पहले अपनी पेंटिंग सब्मिट करनी होगी. https://www.mygov.in/task/share-your-painting-digital-india-your-dreams/ पर पूरी जानकारी ले सकते हैं.
अबतक कितनी पेंटिंग्स हुई सब्मिट
Mygov India की वेबसाइट के मुताबिक, अबतक इस इनीशिएटिव के तहत 169 सब्मिशन आ चुके हैं और 169 पेंटिंग्स अभी रिव्यू के लेवल पर हैं. बता दें कि अभी तक कोई भी पेंटिंग अप्रूव नहीं हुई है. अगर आप भी 25000 रुपए जीतना चाहते हैं तो इस Mygov India की वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.
03:38 PM IST