टमाटर ने किसान को बनाया करोड़पति, तीन महीने में ही कमा डाले तीन करोड़ रुपए
Tomatoes Prices: टमाटर के बढ़ते दाम से उपभोक्ता काफी ज्यादा परेशान हैं. हालांकि, कई किसानों ने टमाटर की खेती से करोड़ों रुपए कमा लिए हैं. इसमें ताजा मामला आंध्र प्रदेश के किसान चंद्रमौली का है.
देशभर में टमाटर के बढ़ते दामों से जहां एक तरफ उपभोक्ता परेशान हैं. सरकार मोबाइल वैन के जरिए जगह-जगह सस्ती दरों में टमाटर दे रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ कई किसानों टमाटर की खेती से करोड़पति बन गए हैं. पुणे के बाद अब ताजा मामला आंध्र प्रदेश के चित्तूर का है. यहां पर एक गांव करकमांडा के किसान चंद्रमौली का दावा कि उसने टमाटर की खेती से तीन करोड़ रुपए कमा लिए हैं. उन्होंने अपने 22 एकड़ के खेत में टमाटर की खेती की थी.
अप्रैल में उगाए थे टमाटर, 40 हजार बॉक्स की हुई बिक्री
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक चंद्रमौली ने तीन करोड़ की कुल कमाई हुई. 20 लाख रुपए उन्होंने कमिशन और 10 लाख रुपए ट्रांसपोर्टेशन और दूसरे मद में खर्च किया गया. चंद्रमौली के मुताबिक उनकी टमाटर की खेती का कई बार नुकसान हुआ. किसान के मुताबिक उन्होंने सात अगस्त को साहू टमाटर उगाए थे. इसकी उपज जून के अंतिम में शुरू हुई. इसे कर्नाटक के कोलार बाजार में बेचा गया, जो जिले के पास ही थी. 15 किलो टमाटर के बॉक्स की कीमत एक हजार रुपए से 1500 रुपए था. अभी तक 40 हजार बॉक्स की बिक्री हो चुकी है.
आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र की मंडियों से खरीदे टमाटर
आपको बता दें कि टमाटर के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद सरकारी एजेंसी NCCF और NAFED ने आंध्र प्रदेश, कार्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर की खरीद की है. इन्हें उन बड़े उपभोक्ता सेंटर में भेज दिया गया है, जहां पर टमाटर की खुदरा कीमतें पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा है. सरकार के मुताबिक टमाटरों के बढ़ते दामों का कारण बरसात से खराब हुई फसलें हैं. आपको बता दें कि टमाटर के दाम कुछ जगह पर 250 रुपए तक पहुंच गए थे.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रविवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और कई शहरों में इसकी थोक कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. कोयम्बेडु होलसेल मर्चेंट्स एसोसिएशन के सचिव पी. सुकुमारन ने कहा, इस बाजार के इतिहास में पहली बार टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.
07:07 PM IST