Amarnath Yatra 2023: श्रद्धालुओं के पहले जत्थे ने शुरू की अमरनाथ यात्रा, गृहमंत्री अमित शाह ने दीं शुभकामनाएं
आज 1 जुलाई शनिवार से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो गई है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीर्थयात्री शनिवार सुबह आधार शिविर से रवाना हो गए हैं. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दी हैं.
Image- ANI
Image- ANI
Amarnath Yatra Started Today: बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं के पहले जत्थे ने अमरनाथ यात्रा आज से शुरू कर दी है. 62 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के पहले जत्थे को शुक्रवार सुबह जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू बेस कैंप से पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना किया था. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीर्थयात्री शनिवार सुबह आधार शिविर से रवाना हो गए. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर श्रद्धालुओं को यात्रा की शुभकामनाएं दी हैं.
गृह मंत्री ने किया ट्वीट
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ' श्री अमरनाथ जी की यात्रा सनातन संस्कृति की अटूट परंपरा व मान्यताओं का प्रतीक है. आज से इस पवित्र यात्रा का शुभारंभ हो रहा है. प्रशासन ने बाबा बर्फानी के दर्शन करने जा रहे सभी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव व्यवस्थाएं की हैं. आपकी सुखद यात्रा हमारी प्राथमिकता है. सभी श्रद्धालुओं को यात्रा की शुभकामनाएं. जय बाबा बर्फानी!'
श्री अमरनाथ जी की यात्रा सनातन संस्कृति की अटूट परंपरा व मान्यताओं का प्रतीक है। आज से इस पवित्र यात्रा का शुभारंभ हो रहा है। प्रशासन ने बाबा बर्फानी के दर्शन करने जा रहे सभी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव व्यवस्थाएँ की हैं। आपकी सुखद यात्रा हमारी प्राथमिकता है। सभी…
— Amit Shah (@AmitShah) July 1, 2023
आरती का वीडियो आया सामने
वहीं आज सुबह जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथ गुफा श्री अमरनाथ गुफा तीर्थ में 'आरती' की गई. इस आरती का वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि 62 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त श्रावण पूर्णिमा उत्सव के साथ खत्म होगी.
#WATCH आज सुबह जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथ गुफा श्री अमरनाथ गुफा तीर्थ में 'आरती' की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2023
तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे ने अपनी अमरनाथ यात्रा की शुरूआत कर दी है।
(वीडियो सोर्स: श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड) pic.twitter.com/ipAqEDbyL4
गुफा मंदिर तक पहुंचने के हैं दो मार्ग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए दो मार्ग हैं- एक गांदरबल जिले में 13 किमी लंबा बालटाल मार्ग और दूसरा अनंतनाग में 43 किमी लंबा पहलगाम मार्ग. बालटाल मार्ग का इस्तेमाल करने वाले लोग उसी दिन आधार शिविर पर लौट आते हैं, जबकि पारंपरिक पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को मंदिर तक पहुंचने में तीन से पांच दिन लगते हैं. यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो सके, इसके लिए सेना, अर्धसैनिक बलों और स्थानीय पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा का प्रबंध किया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:07 PM IST