Adipurush: सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, लोगों के इमोशंस से जुड़ी है 'आदिपुरुष', जानिए मोस्ट अवेटेड फिल्म की 5 खास बातें
6 जून को तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी स्टेडियम में एक ग्रैंड इवेंट में फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया. सोशल मीडिया पर तब से 'आदिपुरुष' ट्रेंड कर रहा है. जानिए इस फिल्म से जुड़ी 5 बड़ी बातें.
सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, लोगों के इमोशंस से जुड़ी है 'आदिपुरुष', जानिए मोस्ट अवेटेड फिल्म की 5 खास बातें
सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, लोगों के इमोशंस से जुड़ी है 'आदिपुरुष', जानिए मोस्ट अवेटेड फिल्म की 5 खास बातें
मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) सिनेमाहॉल में रिलीज होने को तैयार है. रिलीज से पहले फिल्म का धमाकेदार प्रमोशन शुरू हो गया है. 6 जून को तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी स्टेडियम में एक ग्रैंड इवेंट में फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया. सोशल मीडिया पर तब से 'आदिपुरुष' ट्रेंड कर रहा है. लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि ये फिल्म सिर्फ उनका एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि इमोशंस का हिस्सा है. आइए आपको बताते हैं फिल्म 'आदिपुरुष' से जुड़ी खास बातें.
आदिपुरुष से जुड़ी 5 बड़ी बातें
1- आदिपुरुष फिल्म हिंदू महाग्रंथ रामायण पर आधारित है. इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में है. इसे अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 600 करोड़ की लागत से बनी है. ये फिल्म आने वाले शुक्रवार यानी 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
2- आदिपुरुष फिल्म का दर्शकों को किस कदर इंतजार है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि फिल्म ने अपने बजट का 85 प्रतिशत पहले ही नॉन-थिएट्रिकल रेवेन्यू सोर्सेस के जरिए कमा लिया है. आदिपुरुष में प्रभास दरअसल भगवान श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, कृति सेनन माता सीता की भूमिका में है और सैफ अली खान रावण की भूमिका में है.
3- हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ समेत पांच भाषाओं में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में प्रभास की हिंदी डबिंग शरद केलकर ने की है जिन्होंने फिल्म बाहुबली में भी डबिंग की थी. शरद केलकर ने अपना काम बेखूबी किया है. बाकी फिल्म के डायलॉग्स भी दमदार हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
4- आदिपुरुष फिल्म ओम राउत के डायरेक्शन में बनी है. ये फिल्म लोगों की भावनाओं से जुड़ी हुई है. जब पिछले साल दशहरे के मौके पर फिल्म मेकर्स ने अयोध्या में 'आदिपुरुष' का भव्य टीजर लॉन्च किया था, तब इस फिल्म को लेकर ऑडियंस काफी हताश हुई थी. किरदारों के खराब लुक और VFX के चलते फिल्म का बहुत मजाक बनाया गया था. इतना ही नहीं, मेकर्स पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप भी लगे थे और इसे बैन करने की भी मांग की गई थी. हालांकि मई 2023 में जब इसका ट्रेलर रिलीज हुआ तो इससे विवादित सीन्स को हटा लिया गया और इस ट्रेलर की काफी तारीफ हुई.
5- 6 जून को रिलीज हुए फाइनल ट्रेलर की भी काफी तारीफ की जा रही है. 2 मिनट 24 सेकंड के इस ट्रेलर को काफी दमदार बताया जा रहा है. इससे दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गया है. 13 जून को न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होगा. वहीं सिनेमाघरों में ये फिल्म 6 जून को 3D में रिलीज होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:47 AM IST