15 अगस्त को लाल किले से 11वीं बार झंडा फहराएंगे PM मोदी, लेकिन नहीं तोड़ पाएंगे इन 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों का रिकॉर्ड
Independence Day 2024: हर साल देश के प्रधानमंत्री ही लाल किले पर ध्वजारोहण करते हैं. इस बार पीएम मोदी 11वीं बार ध्वजारोहण करके वो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. लेकिन अब भी इस मामले में वो देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों से पीछे रहेंगे.
78th Independence Day: इस साल भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इस साल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण करेंगे. 15 अगस्त, 1947 को पहली बार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू लाल किले की प्राचीर से तिरंगा झंडा फहराया था, तब से आज तक ये प्रथा कायम है.
हर साल देश के प्रधानमंत्री ही लाल किले पर ध्वजारोहण करते हैं. इस बार पीएम मोदी 11वीं बार ध्वजारोहण करके वो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. लेकिन अब भी इस मामले में वो देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों से पीछे रहेंगे. आइए आपको बताते हैं कि आजादी के बाद से अब तक देश के किस प्रधानमंत्री ने कितनी बार लाल किले से तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड बनाया है.
सबसे ज्यादा बार झंडा फहराने वाले पीएम
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने वाले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू हैं. उन्होंने पीएम रहते हुए 17 बार तिरंगा फहराया है. पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरा नाम इंदिरा गांधी का आता है. उन्होंने 16 बार लाल किले पर राष्ट्र ध्वज फहराया है. इंदिरा गांधी के बाद तीसरे नंबर पर अब पीएम नरेंद्र मोदी का नाम आएगा. 11वीं बार ध्वजारोहण करने के बाद वो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. पीएम मनमोहन सिंह 10 बार किले पर राष्ट्र ध्वज फहरा चुके हैं.
जानिए किस प्रधानमंत्री के नाम कितनी बार ध्वजारोहण का रिकॉर्ड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- जवाहरलाल नेहरू अगस्त 1947 से लेकर मई 1964 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर रिकॉर्ड 17 बार झंडा फहराया.
- लाल बहादुर शास्त्री जून 1964 से जनवरी 1966 तक देश के प्रधानमंत्री रहे और 2 बार लाल किले पर राष्ट्र ध्वज फहराया.
- इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 और जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 तक प्रधानमंत्री रहीं और उन्होंने 16 बाद राष्ट्र ध्वज फहराया.
- मोरारजी देसाई का प्रधानमंत्री रहते हुए कार्यकाल मार्च 1977 से जुलाई 1979 तक था, इस बीच उन्होंने 2 बार लाल किले पर ध्वजारोहण किया.
- चौधरी चरण सिंह जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री रहे और उन्हें लाल किले पर झंडा फहराने का मौका एक बार मिला.
- राजीव गांधी का कार्यकाल अक्टूबर 1984 से दिसंबर 1989 तक रहा, उन्होंने 5 बार राष्ट्र ध्वज फहराया.
- वीपी सिंह दिसंबर 1989 से नवंबर 1990 तक देश के प्रधानमंत्री रहे और 1 बार झंडा फहराया.
- पीवी नरसिम्हा राव का कार्यकाल जून 1991 से मई 1996 तक रहा और उन्होंने 5 बार झंडा फहराया.
- एचडी देवेगौड़ा का कार्यकाल जून 1996 से अप्रैल 1997 तक रहा. देश के प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने 1 बार राष्ट्र ध्वज फहराया.
- इंद्रकुमार गुजराल का कार्यकाल अप्रैल 1997 से मार्च 1998 के बीच रहा. इस बीच 1 बार उन्होंने भी राष्ट्र ध्वज फहराया.
- अटल बिहारी वाजपेयी का कार्यकाल मई 1996 से जून 1996 और मार्च 1998 से मई 2004 के बीच रहा. इस बीच उन्हें 6 बार झंडा फहराने का मौका मिला.
- मनमोहन सिंह मई 2004 से मई 2014 तक प्रधानमंत्री मिले, उन्होंने 10 बार लाल किले पर झंडा फहराया.
- नरेंद्र मोदी मई 2014 से अब तक देश के प्रधानमंत्री हैं, वे इस साल 11वीं बार लाल किले पर राष्ट्र ध्वज फहराएंगे.
पहली बार 16 अगस्त को फहराया गया था तिरंगा
देश को आजादी बेशक 14-15 अगस्त की रात को मिली थी, लेकिन तमाम लोगों को नहीं पता होगा कि पहले स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर तिरंगा, 15 अगस्त को नहीं, बल्कि 16 अगस्त को फहराया गया था. इसके बाद से ही हर साल लाल किले से तिरंगा फहराने की परंपरा शुरू हुई. हर साल देश के प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराते हैं.
03:51 PM IST