झोला भर पैसे देगा Tractor वाला 5 रुपए का ये नोट, बस करना होगा छोटा सा काम
5 Rupee Extremely Rare Note: अक्सर कई लोगों को यूनीक चीजों को सहेज के रखने का शौक होता है. अगर इसी कलेक्शन में आपके पास 5 रुपए का ये पुराना ट्रैक्टर नोट (Unique Note) जरूर निकाल लें, जो आपको अच्छी खासी कमाई करके देगा.
5 Rupee Extremely Rare Note: पुराने नोट हो या फिर क्वाइन (Old Coins Collection) इसे रखने का शौक कई लोगों को है. अगर आप भी उन्हीं में से है जिन्हें पुराने क्वाइन और नोट को रखने का शौक है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अक्सर कई लोगों को यूनीक चीजों को सहेज के रखने का शौक होता है. अगर इसी कलेक्शन में आपके पास 5 रुपए का ये पुराना ट्रैक्टर नोट (Unique Note) जरूर निकाल लें. क्योंकि इस नोट से आप लाखों की कमाई कर सकते हैं. (5 Rupee Tractor Note) आप बताएंगे कैसे आप इस रेयर नोट को ऑनलाइन सेल करके हज़ारों-लाखों रुपए कमा सकते हैं.
5 रुपए का नोट चमकाएगा किस्मत
अगर आपने भी काफी समय से ये 5 रुपए वाला ट्रैक्टर नोट (Antique Collection) संभाल कर रखा है, तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. वहीं पुराने सिक्कें और नोट को एंटीक कैटेगरी (Antique Coins) में रखा जाता है. (5 Rupee Rare Note). इस नोट को सेल के लिए रखने से पहले आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नोट में होनी चाहिए ये खासियत
30 हज़ार रुपए कमाने के लिए आपके पास रखे 5 रुपए के नोट में ट्रैक्टर (Tractor) बना होना चाहिए. साथ ही उसमें 786 नंबर भी लिखा होना चाहिए. इस नोट को एंटीक कैटेगरी (Antique Category) में रेयर माना जाता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve bank Of India) में इस नोट को एक्सट्रीमली रेयर (Extremely Rare Notes) की मान्यता मिली है. कोविड-19 (Coronavirus) की वजह से लगे लॉकडाउन (Lockdown) में पैसा कमाने का यह सबसे बेस्ट ऑप्शन है.
घर बैठे-बैठे कमाएं हजारों रुपए
5 रुपए का यह नोट (5 rupee note sale) अगर आपके पास है, तो आपकी किस्मत घर बैठे ही चमक सकती है. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप इसे ऑनलाइन भी बेच सकते हैं. अपने ऐसे नोट्स को बेचने के लिए आप coinbazzar.com की ऑनलाइन साइट पर विजिट करें, जहां बतौर सेलर (Online Seller) रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आप नोट की तस्वीर को अपलोड करके सेल पर लगा सकते हैं. इस प्रोसेस के बाद आपसे इंट्रेस्टेड लोग संपर्क करेंगे और आप घर बैठे ही इसे बेच सकते हैं.
05:38 PM IST