Xiaomi 13 Pro: फोटोग्राफी का रखते हैं शौक! 26 फरवरी को लॉन्च होगा 1 इंच कैमरा सेंसर वाला ये फ्लैगशिप फोन
Xiaomi 13 Pro Launch on 26 February: कंपनी ने Xiaomi 13 Pro को लॉन्च करने की आधिकारिक डेट का ऐलान कर दिया है. ये स्मार्टफोन 26 फरवरी को लॉन्च होगा. Xiaomi1 13 सीरीज में कुल 2 स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है.
Xiaomi 13 Pro Launch on 26 February: मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी शाओमी जल्द ही अपना नया और लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने Xiaomi 13 Pro को लॉन्च करने की आधिकारिक डेट का ऐलान कर दिया है. ये स्मार्टफोन 26 फरवरी को लॉन्च होगा. इस स्मार्टफोन में फ्लैगशिप फीचर्स मिलेंगे. इसमें Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 2 भी मिलेगा. Xiaomi1 13 सीरीज में कुल 2 स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है. लेकिन सबसे खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन को फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए बनाया गया है. इसमें 1 इंच के कैमरा सेंसर को भी दिया जाएगा, जिससे बेहतरीन फोटोग्राफी का मजा ले सकते हैं.
नए स्मार्टफोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स
Xiaomi 13 Pro भारत में Leica कैमरा सेंसर के साथ पेश करेगा, जो बेहतर फोटोग्राफी का रिजल्ट देती है. यह स्मार्टफोन भारत में 26 जनवरी को लॉन्च होगा, जिसका ऐलान शाओमी ने किया है. इस मोबाइल में फास्ट चार्जर और वायरलेस चार्जर भी मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Xiaomi 13 Pro में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi 13 Pro में 6.73 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 पिक्सल है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Victus दिया है. शाओमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 120W का वायर फास्ट चार्जर दिया है. इसमें 50W का वायरलेस चार्जर है और इसमें 10W का रिवर्स चार्जिंग सिस्टम है.
ये भी पढ़ें: WhatsAppp Features: वॉट्सऐप ला रहा कमाल के 5 नए फीचर्स, स्टेटस अपडेट करने में आएगा अब और भी मज़ा
इसके अलावा इसमें 86.9 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलेगा और इसमें LTPO का पैनल दिया है, जो वेरिएबल रिफ्रेश रेट्स के सात आता है. इसके सेंटर में पंच होल कटआउट दिया है, जिसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. बता दें कि ये फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है.
Xiaomi 13 Pro में मिलेगा ये कैमरा सेटअप
Xiaomi 13 Pro में बैक पैनल पर 50MP का मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है और इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का 1 इंच का वाइड एंगल लेंस है, सेकेंडरी कैमरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस है. तीसरा कैमरा 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो 3.2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है.
ये भी पढ़ें: Smartphone Tips And Tricks: जल्दी खत्म हो जाता है आपके फोन का इंटरनेट डेटा, तो ये टिप्स आएंगे काम
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है और उसके साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जो UFS 4.0 पर बेस्ड है. साथ ही इसमें अधिकतम 12GB की रैम मिलेगी. Xiaomi 13 Pro में एक 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जो 8GB रैम के साथ आएगा.
11:33 AM IST