Video: X पर गेम स्ट्रीमिंग से लेकर शॉपिंग तक का उठा सकेंगे आनंद, Elon Musk ने दिया LIVE डेमो
एलन मस्क माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर वीडियो गेम स्ट्रीमिंग और लाइव शॉपिंग फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं, जिसके चलते मस्क ने सोमवार (2 अक्टूबर) को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि यह काम करता है. इस फीचर से यूजर्स एक्स के लाइव शॉपिंग प्रोडक्ट को एक ही विंडो में देख, चैट और खरीदारी कर सकेंगे.
यूजर्स X के लाइव शॉपिंग प्रोडक्ट को एक ही विंडो में देख, चैट और खरीदारी कर सकेंगे.
यूजर्स X के लाइव शॉपिंग प्रोडक्ट को एक ही विंडो में देख, चैट और खरीदारी कर सकेंगे.
X New Feature: X (पहले ट्विटर) जब से एलन मस्क के कंट्रोल में आया है तब से अब तक मस्क ने इस प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव किए हैं. एलन मस्क ने हाल ही में कहा था कि वो X को एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं. एलन मस्क माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर वीडियो गेम स्ट्रीमिंग और लाइव शॉपिंग फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं. मस्क ने सोमवार (2 अक्टूबर) को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, पिछली रात एक्स वीडियो गेम स्ट्रीमर सिस्टम का टेस्ट किया. यह काम करता है! इस प्लेटफॉर्म पर आज रात लाइव टियर 100 नाइटमेयर डंजियोन को पूरा करने का प्रयास करूंगा. यानी अब वो दिन दूर नहीं जब आप सोशल नेटवर्किंग साइट X (पहले Twitter) पर दिल खोलकर शॉपिंग कर सकेंगे और वीडियो गेम भी खेल पाएंगे.
कुछ घंटों के बाद, उन्होंने लगभग 40 मिनट लंबे वीडियो में नाइटमेयर डंजियोन गेम को एक्स पर स्ट्रीम किया. मस्क ने वीडियो को कैप्शन दिया- एक्स पर वीडियो गेम स्ट्रीमिंग की टेस्टिंग की जा रहा है. कई यूजर्स ने इस डेवलपमेंट पर अपने विचार व्यक्त किए.
Tested the 𝕏 video game streamer system last night. It works!
— Elon Musk (@elonmusk) October 2, 2023
Will try to complete a Tier 100 Nightmare dungeon tonight live on this platform.
pic.twitter.com/QxF0OtVqXu
यूजर्स को पसंद आया ये फीचर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एक यूजर ने लिखा, एक्स लाइव गेम स्ट्रीमिंग के साथ एक नई जर्नी शुरू कर रहा हूं. यह गेमिंग की एक पूरी नई दुनिया है, और मैं आप सभी के साथ अपने अनुभव साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. कुछ एक्शन से भरपूर गेमिंग सेशन और इंटरैक्टिव फन की उम्मीद है. दूसरे यूजर ने कहा, स्ट्रीम देखने का यह मेरा नया पसंदीदा तरीका होगा.
— Elon Musk (@elonmusk) October 3, 2023
11:11 मीडिया कंपनी और X की पार्टनरशिप
इसके अलावा कंपनी ने लाइव शॉपिंग फीचर्स के साथ एक्सपेरिमेंट शुरू करने के लिए सोशलाइट पेरिस हिल्टन और उनकी 11:11 मीडिया कंपनी के साथ एक नई साझेदारी की घोषणा की. वैरायटी के मुताबिक, हिल्टन ने हर साल चार ओरिजनल वीडियो कंटेंट प्रोग्राम बनाने के लिए हस्ताक्षर किए हैं जिनमें लाइव-शॉपिंग फीचर शामिल हैं. 11:11 की अध्यक्ष और सीईओ हिल्टन ने सर्विस पर एक ऑडियो पोस्ट में कहा, मैं आज एक्स के साथ आधिकारिक साझेदारी की घोषणा करते हुए उत्साहित हूं. उन्होंने आगे कहा एक साथ मिलकर, हम वीडियो, लाइव वीडियो, लाइव शॉपिंग और यहां तक कि स्पेस पर आप सभी से जुड़ने के नए तरीके तलाशने जा रहे हैं. और हम अभी शुरुआत कर रहे हैं. यूजर्स एक्स के लाइव शॉपिंग प्रोडक्ट को एक ही विंडो में देख, चैट और खरीदारी कर सकेंगे.
06:26 PM IST