WhatsApp के इन फीचर्स से हो जाएंगे खुश! Status पर टैग करने से लेकर Voice Note में दिखेगा ये बड़ा बदलाव
WhatsApp Upcoming Features: इन फीचर्स का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था. साथ ही इनसे यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन स्ट्रॉन्ग होगा. आइए जानते हैं कैसे करेंगे काम.
WhatsApp Upcoming Features: WhatsApp आए दिन कई बड़े बदलाव करता रहता है. बीते दिनों कंपनी ने मैसेज पिन, चैट फिल्टर, स्टेटस टाइम जैसे कई फीचर्स इंट्रोड्यूस किए. इस फीचर्स की मदद से यूजर्स के वॉट्सऐप का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगा. इन्हीं में से एक है Transcribe Voice Note और Status Mention. इन फीचर्स का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था. साथ ही इनसे यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन स्ट्रॉन्ग होगा. आइए जानते हैं कैसे करेंगे काम.
WhatsApp फीचर्स को ट्रैक करने वाली साइट WABetainfo के मुताबिक, कंपनी दो नए फीचर्स को जल्द ही लेकर आएगी. इनका नाम Transcribe Voice Note और Status Mention है. Transcribe Voice Note फीचर के जरिए यूजर्स वॉयस नोट सुनने के साथ पढ़ भी पाएंगे. वहीं Status Mention में यूजर्स स्टेटस में फ्रैंड्स, फैमिली को टैग कर पाएंगे.
क्या रै Transcribe Voice Note फीचर
WABetainfo ने X पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि ट्रांसक्राइब फीचर ऑन होने पर यूजर्स को Voice Message के नीचे ट्रांसक्रिप्शन लिखा दिखाई देगा. इसकी मदद से यूजर्स Voice Message को सुनने के साथ पढ़ भी सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को अलग से 150MB का पैकेज डाउनलोड करना होगा, यानी इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना डेटा खर्च करना होगा. इसके लिए Enable का ऑप्शन आपको वहां पर दिखाई देगा. इससे ये मैसेज end-to-end encrypted हो जाएंगे.
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.7.8: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 20, 2024
WhatsApp is working on a feature to transcribe voice notes, and it will be available in a future update!https://t.co/YTPU8KW0V6 pic.twitter.com/l86FK4rywT
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है. ये सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए अवलेबल है. ऐसी चर्चा है कि इस फीचर को जल्द ही रोलआउट किया जाएगा. लेकिन सबसे पहले इसे Andriod के लिए लाया जाएगा. उसके बाद ही iPhone यूजर्स को मिलेगा.
क्या है Status Mention फीचर
Status Mention फीचर का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था. ये पहले से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है. अब मेटा इसे वॉट्सऐप पर लाने की तैयारी कर रही है. इससे यूजर्स का एक दूसरे के साथ इंटरेक्शन भी पढ़ेगा. Status Mention फीचर आने के बाद आप अपने स्टेटस में कॉन्टैक्ट में शामिल किसी भी पर्सन को टैग कर सकते हैं. ये हूबहू इंस्टा और फेसबुक के स्टेटस फीचर की तरह काम करेगा. फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज में है, जल्द ही इसे कंपनी रोलआउट करेगी.
01:04 PM IST