Whatsapp पर बिना नंबर सेव किए भेज सकते हैं मैसेज, बस फॉलो करनी होगी ये छोटी सी ट्रिक
WhatsApp Tricks: वॉट्सऐप में कई ऐसे फीचर होते हैं जिसके बारे में यूजर्स अंजान हैं. ऐसे ही एक फीचर के तहत वॉट्सऐप यूजर आसानी से किसी का नंबर सेव किए बिना भी मैसेज भेज सकते हैं. जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर.
WhatsApp Tricks: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप हर मोबाइल यूजर की अहम जरूरत बन गया है. वॉट्सऐप के कई ऐसे फीचर्स होते हैं, जिससे कई बार लोग अंजान होते हैं. हालांकि, यदि आपको किसी व्यक्ति को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजना है तो आपको नंबर सेव करना होगा. हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि आपको किसी को एक बार ही मैसेज भेजना है या फिर डॉक्यूमेंट भी भेजना है तो तब भी आपको नंबर सेव करना होगा लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप किसी का नंबर सेव किए बिना भी उसे वॉट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं.
WhatsApp Tricks: वॉट्सऐप पर सर्च बार के जरिए करें चैट, फॉलो करनी होगी ये ट्रिक
वॉट्सऐप पर किसी का नंबर सेव किए बिना मैसेज भेजने के दो तरीके हैं. पहले सर्च बार पर कॉन्टैक्ट नंबर को सर्च कर ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए Android और iPhone पर वॉट्सऐप खोलें. इसके बाद आपके सामने प्लस आइकन दिखेगा, इस पर टैप करें. इसके बाद सर्च बार में वह कॉन्टैक्ट नंबर लिखें, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं. इसके बाद आपके सामने वह नंबर आ जाएगा, जिससे आप चैट करना चाहते हैं. आप इसके बाद बिना कॉन्टैक्ट नंबर सेव किए भी चैट कर सकते हैं.
WhatsApp Tricks: ब्राउजर पर वॉट्सऐप चैट करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक
वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव कर चैट करने का दूसरा तरीका भी है. इसके लिए आपको एक लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके लिए आप अपने ब्राउजर गूगल क्रोम, एप्पल के आईफोन में सफारी ब्राउजर या किसी दूसरे ब्राउजर को भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्राउजर को खोलने के बाद इसके एड्रेस बार में बताए गए वेब एड्रेस को लिखने के बाद 10 अंकों का नंबर इस तरह दर्ज करें- https://wa.me/91xxxxxxxxxx.इसके बाद सर्च बार आपको वॉट्सऐप पर रीडायरेक्ट कर देगा. इसके बाद कॉन्टैक्स से चैट शुरू करने के लिए चैट बटन पर टैप करें.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
आपको बता दें कि हाल ही में वॉट्सऐप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर के तहत आप बिना किसी यूजर की अनुमति के उसकी प्रोफाल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे. फिलहाल ये फीचर बीटा वर्जन में उपलब्ध है और इसे जल्द ही रोल आउट किया जा सकता है.
03:47 PM IST