क्या आपका WhatsApp अकाउंट सिक्योर और प्रोटेक्टेड है? ऐसे लगाएं पता- ये है तरीका
ये फीचर यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग्स में रिव्यू और मैनेज करने का ऑप्शन देता है, जहां यूजर्स ये देख सकते हैं कि कौन-कौन उनकी जानकारी देख पा रहा है.
Meta वॉट्सऐप की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए कई नए-नए फीचर जारी करता रहता है. इसे और सिक्योर और प्रोटेक्टेड बनाने के लिए कंपनी ने हाल ही में कई फीचर्स रोलआउट किए, जो यूजर्स को नहीं पता है. सभी यूजर्स को इन फीचर के बारे में पता हो, जो वॉट्सऐप पर अवलेबल हैं. इसके लिए मेटा ने हाल ही में Privacy Checkup फीचर इंट्रोड्यूस किया है. ये फीचर यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग्स में रिव्यू और मैनेज करने का ऑप्शन देता है, जहां यूजर्स ये देख सकते हैं कि कौन-कौन उनकी जानकारी देख पा रहा है.
एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, WhatsApp प्राइवेसी चेकअप फीचर यूजर्स को वॉट्सऐप की सेटिंग्स में उपलब्ध सभी प्राइवेसी के बारे में जानकारी देता है. इससे यूजर्स अपनी मर्जी के मुताबिक अपनी प्राइवेसी के लिए प्रोटेक्शन देख सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स के पास पूरा कंट्रोल होगा कि वो दूसरों को क्या शेयर कर रहे हैं और उन्हें क्या रिसीव हो रहा है.
अगर आपतो Privacy Settings में देखना है कि कौन-कौन से फीचर्स आपके काम के हैं तो आइए देखते हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
सबसे पहले प्राइवेसी सेटिंग्स में 'Start Checkup' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
ये आपको उस स्क्रीन पर ले जाएगा, जहां आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको कौन कॉन्टैक्ट कर सकता है, कौन आपको ग्रुप में ऐड कर सकता है और किसको आपने ब्लॉक कर रखा है. इन सभी ऑप्शंस को आप मैनेज कर सकते हैं. आप यहां पर आप अपनी कई पर्सनल जानकारी एडिट कर सकते हैं. जैसे कि प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन, ऑनलाइन स्टेटस और रीड रिसिप्ट्स. इसके अलावा, आप अपनी चैट्स और ग्रुप्स में भी कई प्राइवेसी ऑप्शंस ऐड कर सकते हैं, जैसे कि Disappearing Messages, End-To-End Encrypted Backups.
ये हैं वो प्राइवेसी ऑप्शंस, जो WhatsApp पर अवलबेल हैं.
Silence unknown callers
- सबसे पहले वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जाएं.
- अकाउंट पर क्लिक करके Privacy पर टैप करें.
- स्क्रॉल डाउन करें और Blocked contacts पर टैप करें.
- अब टॉप-राइट कॉर्नर पर टैप करें.
- अब अपने कॉन्टैक्ट्स में से अननोन को सेलेक्ट करें.
- अब Block पर टैप करें.
स्क्रीन लॉक को एनेबल करें
- सेटिंग्स में अकाउंट पर टैप करके प्राइवेसी ओपन करें.
- स्क्रॉल डाउन और टैप स्क्रीन लॉक.
- अनलॉक करने के लिए Face ID/Touch ID के टॉगल पर टैप करें.
- आपको किसी देर तक के लिए स्क्रीन लॉक करनी है, उसके लिए भी ड्यूरेशन का ऑप्शन मिलेगा.
इसी के साथ आप Two-factor authentication (2FA) को ऑन कर सकते हैं
- सेटिंग्स में जाएं.
- अकाउंट पर टैप करके Two-Step Verification ओपन करें.
- अब Two-Step Verification को एनेबल करें.
- अब 6-digit PIN एंटर करें और अब Next पर क्लिक करें.
- वहां अपना Email एड्रेस डाले और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
- अब आपको मेल पर एक वेरिफिकेशन कोड रिसीव होगी. वहीं कोड वॉट्सऐप पर एंटर करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
11:47 AM IST