WhatsApp ने दिया तगड़ा अपडेट; अब Locked Chat फोल्डर को भी कर सकेंगे हाइड, बस इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो
WhatsApp Locked Chat Feature: इस फीचर की मदद से अगर कोई दूसरा व्यक्ति आपका स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है तो वह आपकी प्रोइवेट चैट्स को नहीं देख पाएगा.
WhatsApp Locked Chat Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए नए-नए अपडेट्स लाता रहता है. इसका इस्तेमाल बड़ी ही तेजी के साथ लोग कर रहे हैं. अब कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म पर इतने अमेजिंग फीचर्स जोड़ दिए हैं, जिससे लोगों का काम आसान हो गया है. Disappearing Chats, Archive Chats, Edit Message और Locked Chats. ये सभी फीचर्स प्राइवेसी से जुड़े फीचर्स हैं. लेकिन क्या आपको पता है आप अपने चैट्स को लॉक करने के साथ-साथ Locked Chats को भी लॉक कर सकते हैं? जी हैं कैसे...आइए जानते हैं कुछ स्टेप्स.
WhatsApp पर लोगों को लॉक्ड चैट नाम का एक फीचर मिलता है, जिसकी मदद से लोग अपनी प्राइवेट चैट को हाइड कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से अगर कोई दूसरा व्यक्ति आपका स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है तो वह आपकी प्रोइवेट चैट्स को नहीं देख पाएगा. लेकिन, WhatsApp पर लॉक्ड चैट का फोल्डर खोजना बहुत आसान है. इसके लिए WhatsApp पर स्क्रीन को ऊपर की और स्कॉल करना होता है और लॉक्ड चैट का फोल्ड सामने आ जाता है. ऐसे में कोई व्यक्ति यह जान सकता है आपने स्मार्टफोन पर चैट्स को लॉक किया है.
लेकिन, आप स्मार्टफोन पर लॉक्ड चैट फोल्डर को भी पासवर्ड से हाइड कर सकते हैं. यह काफी आसान है और इससे कोई यह नहीं जान पाएगा कि आपने चैट्स को लॉक किया है. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
WhatsApp new update know how to hide locked chats on whatsapp follow these steps
लॉक्ड चैट फोल्डर को ऐसे करें हाइड
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp खोलिए .
2. इसके बाद किसी भी चैट को लॉक कर दीजिए.
3. फिर लॉक्ड चैट फोल्डर को खोलिए.
4. यहां स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक कीजिए.
5. इसके बाद Chat lock settings ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
6. यहां Secret code ऑप्शन पर टैप कीजिए.
7. इसके बाद आप एक सीक्रेट कोड बना लीजिए.
8. फिर Next ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और कन्फर्म करने के लिए दोबारा कोड डालें.
9. फिर Hide locked Chat ऑप्शन को ऑन कर दीजिए.
10. इसके बाद लॉक्ड चैट फोल्डर हाइड हो जाएगा.
11. लॉक्ड चैट फोल्डर को खोलने के सर्ज बार में अपना सीक्रेट कोड दर्ज कीजिए.
12. इसके बाद लॉक्ड चैट फोल्डर आपको दिख जाएगा.
10:06 AM IST