Whatsapp पर जल्द ही एक्टिव होगा नया फीचर, चैट में ही दिखेगी प्रोफाइल की जानकारी, जानिए कैसे करेगा काम
Whatsapp new feature:वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इस नए फीचर के तहत यूजर्स को चैट स्क्रीन पर प्रोफाइल की जानकारी मिलेगी. जानिए नए फीचर्स के बारे में अहम डीटेल्स.
Whatsapp new feature: मेटा की मैसेंजर ऐप वॉट्सऐप अपने नई-नई फीचर्स के कारण करोड़ों एंड्रॉइड यूजर्स के बीच पॉपुलर है. अब वॉट्सऐप एक नए फीचरर पर काम कर रहा है. इसमें यूजर को चैट स्क्रीन पर प्रोफाइल की जानकारी दिखाई देगी. इसे प्रोफाइल इंफो फीचर नाम दिया गया है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स, जिससे चैट कर रहा है उसकी जानकारी देखने के लिए उसकी प्रोफाइल पेज में नहीं जाना होगा. इस फीचर का मकसद यूजर्स के बीच संवाद को बेहतर करना है.
Whatsapp new feature: ऑफलाइन होने पर भी देख सकते हैं प्रोफाइल इन्फो
WABetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप बीटा Android 2.23.25.11 अपडेट से इस नए फीचर के बारे में पता चला है. एक बार ये फीचर एक्टिव हो गया तो यूजर्स तब भी प्रोफाइल इन्फो देख सकते हैं, जब कॉन्टैक्ट ऑफलाइन होगा. इसे लास्ट सीन से रिप्लेस किया जा सकता है. इस फीचर के एक्टिवेट होने के बाद स्क्रीन में कॉन्टेक्ट के नाम के नीचे प्रोफाइल की जानकारी को देख पाएंगे. यही नहीं, इसे यूजर्स अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं.
Whatsapp new feature: जल्द आएगा नया वॉइस नोट चैट फीचर, जानिए कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
वॉट्सऐप एक नया वॉइस नोट चैट फीचर भी लेकर आ रहा है. इसमें आप किसी वॉट्सऐप ग्रुप मेंबर्स से वॉइस नोट के जरिए लाइव बात कर सकते हैं. साथ-साथ आप ग्रुप में मैसेज भी भेज सकते हैं. जैसे ही आप वॉइस चैट शुरू करेंगे, ग्रुप मेंबर्स को एक पुश नोटिफिकेशन मिलेगा, जो इस कॉल से जुड़ सकेंगे. अभी तक ग्रुप में कॉल करने में सभी को कॉल जाता है, इस फीचर के बाद नोटिफिकेशन जाएगा. नोटिफिकेशन पर इन चैट बबल को क्लिक करते ही आप कॉल को ज्वॉइन कर सकते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
रिपोर्ट में कहा गया है, 'यह ध्यान देने योग्य बात है कि चैट के दौरान प्रोइफल इंफो फीचर वॉट्सऐप द्वारा यूजर्स की प्राथमिकता और उनसे मिल रही प्रतिक्रिया के प्रति कंपनी के समर्पण को दिखाता है.'
08:45 PM IST