अलग-अलग ग्रुप्स से मिलेगा छुटकारा, WhatsApp Community में एक जगह पर देख सकेंगे शेयर की गई फोटो-वीडियो
WhatsApp Community Features: वॉट्सऐप यूजर्स को बेहतरीन एक्सप्रीरियंस देने के लिए कई नए अपडेट्स लाता है. ऐसे ही नए अपडेट्स के तहत अब फोटो और वीडियो समेत मीडिया फाइल्स को देखने के लिए अलग-अलग ग्रुप्स में जाने की जरूरत नहीं होगी.
WhatsApp Community Features: मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नया फीचर लाने वाला है. इस फीचर के तहत वॉट्सऐप कम्युनिटी में मीडिया नाम से नया ऑप्शन आएगा. इस फीचर के इस्तेमाल से यूजर्स को फोटो, वीडियो समेत मीडिया फाइल्स को देखने के लिए अलग-अलग ग्रुप्स में नहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. एक जगह पर ही आप सभी मीडिया फाइल्स को देख सकते हैं.
WhatsApp Community Features: कम्युनिटी सेक्शन में मिलेगा मीडिया ऑप्शन, अलग-अलग ग्रुप्स का झंझट खत्म
Webetainfo के मुताबिक वॉट्सऐप यूजर्स की कम्युनिटी सेक्शन में मीडिया ऑप्शन मिलेगा. इस पर आप ग्रुप्स में शेयर की गई फोटो और वीडियो एक ही जगह मिलेंगे. ऐसे में बार-बार अलग-अलग ग्रुप्स का झंझट खत्म हो जाएगा. Webetainfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक कम्युनिटी सेक्शन के सबसे ऊपर मीडिया फीचर है. आप इस पर टैप कर कम्युनिटी ग्रुप्स पर शेयर की गई वीडियो, फोटो और दूसरे मीडिया फाइल्स को देख सकते हैं. इसके जरिए आपको कंटेंट सर्च करने में काफी आसानी हो जाएगी.
WhatsApp Community Features: सोशल मीडिय पर लिखा पोस्ट, इन यूजर्स को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
Webetainfo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'एंड्रॉइड 2.24.11.20 के लिए वॉट्सऐप बीटा: नया क्या है? वॉट्सऐप कम्युनिटी ग्रुप चैट में शेयर किए गए सभी मीडिया को देखने की सुविधा पर काम कर रहा है, और यह भविष्य के अपडेट में उपलब्ध होगा!' रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप कम्युनिटी में मीडिया फीचर की टेस्टिंग जल्द शुरू होगी. हालांकि, अभी ये नहीं बताया जा सकता है कि इसे आम यूजर्स के लिए कब रिलीज किया जाएगा. इस फीचर का फायदा कम्यिनिटी के उन सदस्यों को भी मिलेगा जो ग्रुप में ज्यादा एक्टिव नहीं है. ऐसे में ये यूजर्स भी इस फीचर का फायदा उठा सकेंगे.
WhatsApp Community Features: चैट फिल्टर फीचर को किया गया था पेश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
आपको बता दें कि पिछले महीने WhatsApp ने चैट फिल्टर (Chat Filter) फीचर को पेश किया था. यह नया फीचर यूजर्स को किसी भी चैट को आसानी से ढूंढने की सुविधा देता था. अब आपको अपने जरूरी मैसेज नहीं ढूंढने के लिए पूरी चैट लिस्ट को स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी. इस फीचर की मदद से आप आसानी से अपने जरूरी मैसेज ढूंढ सकेत हैं.
04:38 PM IST