WhatsApp चैनल हुआ और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग, Voice मैसेज से लेकर Poll जैसे मिले ऑप्शन- जानें कैसे करे इस्तेमाल
WhatsApp channel Upcoming Features: इन फीचर्स की मदद से WhatsApp Channel यूजर्स का न केवल एक्सपीरियंस एन्हैंस होगा, बल्कि वह अपने फॉलोवर्स से और भी ज्यादा करीब से जुड़ सकेंगे.
WhatsApp channel Upcoming Features: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉटस्ऐप बड़े ही अमेजिंग फीचर्स लाता रहता है. हाल ही में WhatsApp ने Channels में 3 नए इंटरेस्टिंग फीचर्स जोड़े हैं. इनमें वॉइस नोट (Voice Note) भेजना, कई Admins को एड करना, स्टेटस शेयरिंग (Status Sharing) सपोर्ट और चैनल में पोल (Channel Poll) करने जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. बता दें, चैनल WhatsApp का एक ब्रॉडकास्टिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे कुछ समय पहले रिलीज किया गया था. WhatsApp यूजर्स अपना चैनल क्रिएट करके अपने फॉलोवर्स को अपने से जुड़ी या फिर किसी टॉपिक पर अपडेट दे सकते हैं. इतना ही नहीं वो इंस्टाग्राम-फेसबुक की तरह सेलिब्रिटीज से भी जुड़ सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि WhatsApp चैनल एक वन-वे कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म है, जिसमें चैनल ओनर ही मैसेज भेज सकता है. आइए जानते हैं नए फीचर्स के बारे में.
नए फीचर्स की जानकारी Mark Zuckerberg ने अपने WhatsApp channel के जरिए दी है. ये फीचर्स वॉइस नोट भेजना, कई Admins को एड करना, स्टेटस शेयरिंग सपोर्ट और चैनल में पोल किएट करने जैसे हैं. इन फीचर्स की मदद से WhatsApp Channel यूजर्स का न केवल एक्सपीरियंस एन्हैंस होगा, बल्कि वह अपने फॉलोवर्स से और भी ज्यादा करीब से जुड़ सकेंगे.
Voice Notes
वॉट्सऐप चैनल पर अब वॉयस नोट का ऑप्शन दिखने लगा है. अब वॉट्सऐप चैनल ओनर अपने चैनल पर वॉयस नोट (Voice Note on Channels) भेज सकते हैं.
Polls
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
WhatsApp पर तो यूजर्स को Polling ऑप्शन दिखता ही है. इसका इस्तेमाल भी लोग काफी तेजी से कर रहे हैं. लेकिन अब इसे WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध करा दिया गया है. अब WhatsApp चैनल यूजर अपने चैनल में भी पोल क्रिएट कर सकेंगे. इसके जरिए वो अपने फॉलोवर्स का ओपिनियन पा सकेंगे.
Sharing to Status
ये फीचर भी चैनल्स पर जु़ड़ चुका है. इस नए फीचर की मदद से चैनल ओनर अपने चैनल अपडेट्स को WhatApp Status में Share कर सकेंगे. इससे उनके चैनल पर व्यूवरशिप ज्यादा से ज्यादा बढ़ सकेगी.
Multiple admins
WhatApp Channel ओनर अब अपने चैनल के लिए कई एडमिन को जोड़ सकते हैं. इससे न केवल चैनल ओनर को WhatsApp चैनल हैंडल करने में मदद मिलेंगी, बल्कि वो अपने चैनल पर एडमिन की मदद से ज्यादा से ज्यादा नए कॉन्टेंट शेयर कर सकेंगे.
10:13 AM IST