WhatsApp पर बनाओ AI वाले फोटो, हर सवाल का भी मिल जाएगा जवाब- बस करना होगा ये काम
AI on WhatsApp: अब यूजर्स के लिए AI से लगभग हर सावल के जवाब मिलने लगे हैं. इतना ही नहीं...अगर कोई यूजर टेक्ट्स लिखकर भी देता है न तो उसकी भी AI Image बन जाती है.
AI on WhatsApp: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) इन दिनों काफी तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. स्मार्टफोन, टीवी, रेफ्रिजेरेटर जैसे होम अप्लायंसेस से लेकर कई प्लेटफॉर्म पर AI आ गया है. अब यूजर्स के लिए AI से लगभग हर सावल के जवाब मिलने लगे हैं. इतना ही नहीं...अगर कोई यूजर टेक्ट्स लिखकर भी देता है न तो उसकी भी AI Image बन जाती है. अब AI इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर भी आ गया है. इसका नाम Meta AI है. मेटा एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से चलने वाला एक चैटबॉट है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
कैसे करें Meta AI का इस्तेमाल?
अमेरिका में ट्रायल के बाद अब इसे भारत समेत कई देशों में टेस्ट किया जा रहा है. WABteaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल ये नया फीचर सिर्फ उन एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने ऐप का लेटेस्ट बीटा वर्जन डाउनलोड किया है. Meta AI चैटबॉट को यूजर्स की मदद के लिए डिजाइन किया गया है. यूजर्स सीधे सर्च बार में टाइप करके इससे सवाल पूछ सकेंगे या जानकारी मांग सकेंगे. भारत में चुने हुए कुछ यूजर्स को इसे यूज करने का एक अलग तरीका भी दिया जा रहा है. ऐसे यूजर्स के ऐप में ऊपर की तरफ एक बटन होगा जिसे दबाकर वो सीधे Meta AI चैटबॉट से बात कर सकते हैं.
मौजूद रहेगा सर्च बार
सबसे जरूरी बात ये है कि आप जो भी सर्च करते हैं वो सीक्रेट रहता है. आपकी जानकारी Meta AI को नहीं दी जाती, जब तक कि आप खुद उसे चैटबॉट में न बताएं. मेटा AI जो भी टॉपिक्स सजेस्ट करता है वो रैंडमली सेलेक्ट हो जाते हैं और आपने पहले क्या सर्च किया है, उससे उनका कोई लेना-देना नहीं होता. सर्च बार को नहीं हटाया गया है. सर्च बार अभी भी वहीं मौजूद है. आप पहले की तरह ही चैट्स, मैसेजेस, फोटोज और कॉन्टैक्ट्स ढूंढने के लिए सर्च बार का इस्तेमाल कर सकते हैं.
WhatsApp पर ऐसे कर सकते हैं Meta AI का यूज
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
WhatsApp पर Meta AI फीचर सुविधा का फायदा फिलहाल कुछ ही यूजर्स उठा सकते हैं. ऐसी चर्चा है कि मेटा AI फीचर को बीटा वर्जन में उतारा गया है. आप इस फीचर को अंग्रेजी भाषा के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसका यूज करने के लिए आपको इसके ऑइकन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी.
इसके बाद आपको सभी शर्तों को मानना होगा.
फिर एक टेप्लेट को चुनना होगा, इसके बाद आप अपने सवाल मेटा एआई चैटबॉट से पूछ सकते हैं.
06:08 PM IST