Whatsapp से लिंक होगा Email और चुटकियों में होंगे काम, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
वॉट्सऐप से अब आप ईमेल अकाउंट को लिंक कर सकते हैं, जिसके जरिए यूजर्स ईमेल से अपने वॉट्सऐप अकाउंट को वेरीफाई कर सकेंगे.
Whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. इसमें अब आप अपने ईमेल अकाउंट को वॉट्सऐप से लिंक कर सकते हैं. वॉट्सऐप आए दिन अपने यूजर्स के लिए खास फीचर लाता रहता है, इस नए फीचर के जरिए अगर आपको वॉट्सऐप लॉगिन करते समय SMS पर OTP नहीं आ रहा है तो आप ईमेल के जरिए ओटीपी पा सकते हैं. वाट्सएप ईमेल वेरिफिकेशन फीचर से ईमेल से वॉट्सऐप अकाउंट वेरीफाई किया जा सकेगा. चलिए आपको बताते हैं कैसे काम करेगा ये फीचर और आप कैसे अपने ईमेल अकाउंट को वॉट्सऐप से लिंक कर सकते हैं.
कैसे लिंक करें Email
वॉट्सऐप को ईमेल से लिंक करने के लिए फोन में व्हाट्सएप खोलें.
इसके बाद स्क्रीन के ऊपर की तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अब अकाउंट्स ऑप्शन में जाकर ईमेल एड्रेस के ऑप्शन को चुन लें, और इसके बाद आप अपने ईमेल को अपने वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक कर सकते हैं.
इसके बाद ईमेल आईडी डाले और इसे वेरीफाई करलें, अब आपको ईमेल पते पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा जिसके बाद आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा.
वेरिफाई हो जाने पर आप आसानी से इसे एक्सेस कर सकेंगे.
ये यूजर्स उठा पाएंगे फायदा
वॉट्सऐप के इस नए फीचर की खास बात ये है कि इसे iPhone और Android दोनों यूजर यूज कर पाएंगे लेकिन इसके लिए वॉट्सऐप के बीटा वर्जन का इस्तेमाल करना जरूरी होगा. बता दें कि अगर आप एंड्रॉइड यूजर है तो बीटा वर्जन के लिए Google Play Store से वॉट्सऐप बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर करके इस फीचर को ऐक्सेस कर सकते हैं.
फीचर क्यों है जरूरी
भारत के कई इलाकों में खराब नेटवर्क की दिक्कत रहती है, क्योकि मोबाइल नेटवर्क की कवरेज उतनी अच्छी नहीं होती. इसी वजह से वॉट्सऐप की तरफ से ईमेल वेरिफिकेशन प्रोसेस को शुरू किया जिसके जरिए यूजर्स ईमेल से अपने वॉट्सऐप अकाउंट को वेरीफाई कर सकेंगे. बता दें कि इस फीचर को ग्लोबली रोल आउट किया गया है.
11:08 AM IST