Whatsapp से लिंक होगा Email और चुटकियों में होंगे काम, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
वॉट्सऐप से अब आप ईमेल अकाउंट को लिंक कर सकते हैं, जिसके जरिए यूजर्स ईमेल से अपने वॉट्सऐप अकाउंट को वेरीफाई कर सकेंगे.
Whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. इसमें अब आप अपने ईमेल अकाउंट को वॉट्सऐप से लिंक कर सकते हैं. वॉट्सऐप आए दिन अपने यूजर्स के लिए खास फीचर लाता रहता है, इस नए फीचर के जरिए अगर आपको वॉट्सऐप लॉगिन करते समय SMS पर OTP नहीं आ रहा है तो आप ईमेल के जरिए ओटीपी पा सकते हैं. वाट्सएप ईमेल वेरिफिकेशन फीचर से ईमेल से वॉट्सऐप अकाउंट वेरीफाई किया जा सकेगा. चलिए आपको बताते हैं कैसे काम करेगा ये फीचर और आप कैसे अपने ईमेल अकाउंट को वॉट्सऐप से लिंक कर सकते हैं.
कैसे लिंक करें Email
वॉट्सऐप को ईमेल से लिंक करने के लिए फोन में व्हाट्सएप खोलें.
इसके बाद स्क्रीन के ऊपर की तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
अब अकाउंट्स ऑप्शन में जाकर ईमेल एड्रेस के ऑप्शन को चुन लें, और इसके बाद आप अपने ईमेल को अपने वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक कर सकते हैं.
इसके बाद ईमेल आईडी डाले और इसे वेरीफाई करलें, अब आपको ईमेल पते पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा जिसके बाद आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा.
वेरिफाई हो जाने पर आप आसानी से इसे एक्सेस कर सकेंगे.
ये यूजर्स उठा पाएंगे फायदा
वॉट्सऐप के इस नए फीचर की खास बात ये है कि इसे iPhone और Android दोनों यूजर यूज कर पाएंगे लेकिन इसके लिए वॉट्सऐप के बीटा वर्जन का इस्तेमाल करना जरूरी होगा. बता दें कि अगर आप एंड्रॉइड यूजर है तो बीटा वर्जन के लिए Google Play Store से वॉट्सऐप बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर करके इस फीचर को ऐक्सेस कर सकते हैं.
फीचर क्यों है जरूरी
भारत के कई इलाकों में खराब नेटवर्क की दिक्कत रहती है, क्योकि मोबाइल नेटवर्क की कवरेज उतनी अच्छी नहीं होती. इसी वजह से वॉट्सऐप की तरफ से ईमेल वेरिफिकेशन प्रोसेस को शुरू किया जिसके जरिए यूजर्स ईमेल से अपने वॉट्सऐप अकाउंट को वेरीफाई कर सकेंगे. बता दें कि इस फीचर को ग्लोबली रोल आउट किया गया है.
11:08 AM IST