क्या है CryptoRom Scam? कैसे कर रहा आप पर अटैक? Play और App स्टोर पर बिछा रहे है ठगी का जाल- ऐसे बचें
What is CryptoRom Scam?: ये Scam एक तरह का कैंपेन है. इस कैंपेन में स्कैमर्स अपने टारगेट को अचीव करने के लिए Dating Apps का यूज करते हैं. आइए जानते हैं इस स्कैम से कैसे बचें.
What is CryptoRom Scam?: देश-दुनिया में इन दिनों में काफी तेजी से स्कैम चल रहा है. ये स्कैम कोई साधारण स्कैम नहीं है. इसने कई लोगों के पैसे लूटे हैं और Data Privacy से छेड़छाड़ की है. अब मार्केट में एक स्कैम आ गया है. इसका नाम CryptoRom Scam है. बता दें, Sophos नाम की एक साइबर सिक्योरिटी फर्म ने CryptoRom Scam को लेकर कुछ नई डीटेल्स शेयर की हैं. एक्सपर्ट्स की रिसर्च के मुताबिक, CryptoRom Scam के तहत Scammers AI को अपना टूल बना रहे हैं. यानि कि स्कैमर्स AI के जरिए अब लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. आइए जानते हैं कैसे बचा जा सकेगा.
टारगेट कैसे सेट करता है Scammer?
स्कैमर्स सबसे पहले विक्टिम को उनके Crypto Account को हैक की जानकारी देते हैं. इसके बाद उनसे ज्याजा पैसे इन्वेस्ट करने की सलाह देते हैं. रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि स्कैमर्स ने यूजर्स को ठगने के लिए Play Store और App Store पर ऐसे 7 क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट ऐप्स तैयार किए हैं, जो वाकई में फेक हैं.
क्या है CryptoRom Scam?
CryptoRom Scam एक तरह का कैंपेन है. इस कैंपेन में स्कैमर्स अपने टारगेट को अचीव करने के लिए Dating Apps का यूज करते हैं. जो यूजर्स डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें जालसाज अपनी बातों में फंसा कर Cryptocurrency में Invest करने के लिए मना रहे हैं.
जालसाज कैसे बिछा रहे हैं जाल
- Scammers के पास जब Victim पहुंचता है तो वो AI टूल का इस्तेमाल करते हैं.
- पहले Language Sharing और Dating App जैसे Tandem की मदद से विक्टिम से कॉन्टेक्ट किया जाता है.
- इसके बाद Scammers उनसे WhatsApp पर कनेक्ट करने के लिए कहते हैं.
- इसके बाद जालसाज Large Language Model के यूज से AI ChatBot के जरिए एक लंबा मैसेज तैयार करवा लेते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
05:02 PM IST