₹225 के इस प्रीपेड प्लान में मिलता है 4जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, यहां जानें पूरी डिटेल
Vodafone: यह खास कर उन कस्टमर के लिए बेहतर प्लान है जो सस्ती कीमत पर ज्यादा वैलिडिटी की तलाश में होते हैं. यह प्लान देशभर के अधिकांश सर्किल में उपलब्ध है.
इस प्लान में यूजर्स को बिना किसी FUP लिमिट के कॉल करने की सुविधा मिलती है. (रॉयटर्स)
इस प्लान में यूजर्स को बिना किसी FUP लिमिट के कॉल करने की सुविधा मिलती है. (रॉयटर्स)
अगर आप प्रीपेड मोबाइल यूज करते हैं तो आपके पास कम पैसे में ज्यादा वैलिडिटी की सुविधा पाने का बेहतर ऑप्शन है. वोडाफोन (Vodafone) का 225 रुपये में एक खास प्रीपेड प्लान है. कुछ महीने पहले लॉन्च किए गए इस प्लान में कंपनी अपने कस्टमर को ढेरों सुविधाएं देती हैं. यह खास कर उन कस्टमर के लिए बेहतर प्लान है जो सस्ती कीमत पर ज्यादा वैलिडिटी की तलाश में होते हैं. यह प्लान देशभर के अधिकांश सर्किल में उपलब्ध है.
प्लान में क्या है खास
वोडाफोन के इस प्लान में कस्टमर को भारत भर में अनलिमिटेड कॉलिंग, 4जीबी डेटा (4G/3G/2G) और 600 एसएमएस देती है. इस प्लान की वैलिडिटी 48 दिनों के लिए होती है. इस प्लान में यूजर्स को बिना किसी FUP लिमिट के कॉल करने की सुविधा मिलती है. टेलीकॉमटॉक की खबर के मुताबिक, वोडाफोन यूजर्स को Vodafone Play app सब्सक्रिप्शन भी बिना किसी चार्ज के देती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
ये प्लान भी देते हैं ज्यादा वैलिडिटी
वोडाफोन के 225 रुपये के प्लान के अलावा 205 और 299 रुपये के प्लान में भी ज्यादा वैलिडिटी मिलती है, लेकिन 205 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 35 दिन ही है और डेटा भी 2 जीबी ही है. इसी तरह एक 245 का भी प्लान है जिसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, लेकिन इसमें 245 रुपये तक का टॉक टाइम बेनिफिट ही मिलता है. इसमें वॉयस कॉल के लिए 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होता है.
06:37 PM IST