होम » कंपनीज़ » Omaxe Realty पर GST इन्वेस्टिगेशन विंग का बड़ा एक्शन! टैक्स चोरी के मामले में की छापेमारी
Omaxe Realty पर GST इन्वेस्टिगेशन विंग का बड़ा एक्शन! टैक्स चोरी के मामले में की छापेमारी
नई दिल्ली स्थित रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी Omaxe Realty पर GST इन्वेस्टिगेशन विंग का बड़ा एक्शन हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, GST की इन्वेस्टिगेशन विंग ने Omaxe Realty पर छापेमारी की है.
नई दिल्ली स्थित रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी Omaxe Realty पर GST इन्वेस्टिगेशन विंग का बड़ा एक्शन हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, GST की इन्वेस्टिगेशन विंग ने Omaxe Realty पर छापेमारी की है. DGGI चंडीगढ़ ने Omaxe पर मंगलवार से छापेमारी की है. Omaxe Realty पर फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के मामले में छापेमारी की जा रही है.
बता दें कि आयकर विभाग (Income Tax Department) ने पहले से ही Omaxe Realty पर टैक्स चोरी का केस बना रखा है.
कंपनी ने दिया जवाब
GST इन्वेस्टिगेशन विंग की छापेमारी पर Omaxe ने जवाब देते हुए कहा, "हम पुष्टि करते हैं कि GST अधिकारियों ने कल ओमेक्स के ऑफिस में तलाशी ली. एक जिम्मेदार संगठन के रूप में, हमने प्रोसेस के दौरान अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दिया है और भविष्य में किसी भी प्रश्न या अनुरोध के मामले में ऐसा करना जारी रखेंगे. ओमेक्स सभी विनियामक और अनुपालन आवश्यकताओं का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है."
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.