अकाउंट में पैसा रखें तैयार, इस दिन भारत में लॉन्च होगा Vivo T3 Ultra, कैमरा, कीमत समेत जानें सभी डीटेल
Vivo T3 Ultra Launch Date, Price:यूजर्स को Vivo के नए स्मार्टफोन T3 Ultra स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है.
Vivo T3 Ultra Launch Date, Price: सितंबर में कई स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने जा रहे हैं. यूजर्स को Vivo के नए स्मार्टफोन T3 Ultra स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार है. अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. Vivo T3 12 सितंबर को भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रहा है. कंपनी ने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है. ये स्मार्टफोन दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. लॉन्च के बाद इसे ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता हैं. वहीं, लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स लीक हो चुके हैं.
Vivo T3 Ultra Launch Date, Price: 6.78 इंच 3D क्वर्ड AMOLED डिस्प्ले
Vivo T3 Ultra के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसका रेजलूशन 1.5k होगा. वहीं, डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 nits है. ये फोन HDR 10+ को सपोर्ट करेगा. धूल से बचाने के लिए फोन को IP68 रेटिंग मिली है. स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इस डिवाइस की असली ताकत है इसका Mediatek Dimensity 9200+ SoC चिपसेट, जो कि एक बहुत ही पावरफुल चिप है.
Vivo T3 Ultra Launch Date, Price: 50 MP मेन कैमरा, Sony IMX921 सेंसर
Vivo T3 Ultra में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया है. साथ ही इसमें Sony IMX921 सेंसर होगा, जो तेज धूप में और कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें लेता है. यही सेंसर vivo V40 Pro के कैमरे को भी कमाल बनाता है. स्मार्टफोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है. आगे और पीछे के दोनों कैमरों से आप 4K वीडियो 60FPS पर बना सकते हैं. सेल्फी के लिए भी 50 MP का कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन में Aura Light फीचर भी मिलेगा.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Vivo T3 Ultra 12GB RAM और साथ में 12GB वर्चुअल RAM दिया जाएगा. स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 80W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा. वीवो का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन 0.758 अल्ट्रा स्लिम होगा. कीमत की बात करें तो लीक्स के मुताबिक ये स्मार्टफोन 30,000 रुपए से 35000 रुपए के प्राइस बैंड में आएगा.
10:18 PM IST