Top 10 Common Password: क्या आप भी इस्तेमाल करते हैं ऐसे पासवर्ड, अगर हां...तो हो जाइए सावधान
Top 10 Common Password: अगर आप भी किसी अकाउंट में वीक पासवर्ड (Weak Password) का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाइए. वीक पासवर्ड की वजह से आप फ्रॉड का शिकार बन सकते हैं.
Top 10 Common Password: अगर आप भी नीचे दी हुई लिस्ट वाले पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको सावधान होने की बेहद जरूरत है. अधिकतर लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, जो अपने अकाउंट्स के लिए आसान पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं, जिसे याद रखा जा सके. लेकिन आपको शायद ही भनक हो कि आपके इस पासवर्ड से आपको ही खतरा हो सकता है. बता दें, हर साल साइबर सिक्योरिटी कंपनियां और एनालिटिक्स एजेंसियां सबसे कॉमन पासवर्ड की लिस्ट जारी करते हैं. Nordpass की तरफ से साल 2022 के सबसे पॉपुलर और कॉमन पासवर्ड की लिस्ट शेयर की गई है.
हैकर्स की निगरानी में हो सकते हैं आप
जब भी आप अकाउंट क्रिएट करके पासवर्ड रखते होंगे, तो आपको लगता होगा कि आसान रखा जाए. लेकिन आपको शायद ही अंदाजा होगा कि इससे आप खतरे का शिकार हो सकते हैं. हैकर्स की नजर आपके पासवर्ड पर ही होती है, तो ऐसे में जिनता मुश्किल पासवर्ड आप रखें उतना अच्छा होगा. (Strong password) कुल मिलाकर आपका अकाउंट खतरे में होता है, जिससे आप किसी भी वक्त हैकर्स की चपेट में आ सकते हैं.
ये हैं सबसे कॉमन पासवर्ड
Nordpass की तरफ से दिए पासवर्ड्स को आपको देख कर समझ आएगा कि आप कितना आसान पासवर्ड सेट करते हैं. यूजर्स तब गलती कर देते हैं, जब वो अपने कम्फर्ट के हिसाब के पासवर्ड सेलेक्ट करते हैं और यही खतरे का विषय बन जाता है. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो हम आपके लिए पासवर्ड की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आपको इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
- Password
- 123456
- 12345678
- bigbasket
- 123456789
- pass@123
- 1234567890
- anmol123
- abcd1234
- googledummy
Password क्रिएट करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
जब भी आप किसी अकाउंट का पासवर्ड सेट करने जाएंगे, तो ध्यान रहे कि वो पास आपके किसी फैमिली मेंबर या फिर आप मोबाइल नंबर न हो. इसके अलावा सिर्फ अल्फाबेट का ही इस्तेमाल न करें, बल्कि न्यूमेरिक कैरेक्टर्स के साथ ही स्पेशल कैरेक्टर्स का भी इस्तेमाल करें, जिससे हैकर्स की तरफ से हैक कर पाना मुश्किल हो.
04:46 PM IST