गूगल अकाउंट के लिए पासवर्ड से जल्द मिलेगी मुक्ति! जल्द ही आएगा Passkeys फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
Google Passkeys feature: कई सारे पासवर्ड याद रखने के झझंट से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है. गूगल जल्द ही पासकीज का अपडेट रोल आउट करने वाला है. जानिए क्या है ये पासकीज का फीचर.
Google Passkeys
Google Passkeys
Google Passkeys feature: गूगल अकाउंट के लिए पासवर्ड से मुक्ति मिल गई है. गूगल ने नया Passkeys फीचर रोल आउट किया है. इसके जरिए किसी भी वेबसाइट या मोबाइल ऐप्स में आसानी और सुरक्षित ढंग से साइन इन किया जा सकता है. गूगल ने अपने ब्लॉग में इसे बिना पासवर्ड के भविष्य की तरफ एक बड़ा कदम कहा है. पासकीज फीचर के आने के बाद कई अलग-अलग पासवर्ड को याद रखने के झंझट से मुक्ति मिलेगी.
साइन इन करने का नया तरीका
गूगल के ब्लॉग के मुताबिक पासकीज वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स में साइन इन करने का नया तरीका है. आप जिस पासकीज के जरिए अपना मोबाइल अनलॉक करते हैं उसी से आप अपने ऐप या वेबसाइट पर भी लॉग इन कर सकते हैं. इसमें, फिंगर प्रिंट, फेस स्कैन, पिन स्क्रीन लॉक आदि शामिल है. वहीं, पासकीज ऑनलाइन अटैक जैसे फिशिंग से सुरक्षित रहती है. इसके अलावा ये एसएमएस या फिर वन टाइम कोड से भी ज्यादा सुरक्षित है.
गूगल अकाउंट पर ऐसे सेट करें Passkeys
गूगल के ब्लॉग के मुताबिक गूगल अकाउंट में पासकीज की सुविधा उपलब्ध है. इसे सेट करने के लिए आपको g.co/passkeys पर जाना होगा. वहीं, गूगल वर्कस्पेस अकाउंट्स और एडमिनिस्ट्रेटर्स को साइन इन के दौरान एंड यूजर्स को पासकीज देने की सुविधा जल्द उपलब्ध होगी. हालांकि, पासकीज को पूरी तरह से रोल आउट करने में अभी वक्त लगेगा. इस कारण पासवर्ड और टू स्टेप वेरिफिकेशन की सुविधा फिलहाल उपलब्ध होगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गूगल के मुताबिक पिछले कुछ वक्त से गूगल ने अपनी सर्विस जैसे Docusign, Kayak, PayPal, शॉपिफाई और याहू में पासकीज फीचर को अपडेट किया था! जापान ने अपने यूजर्स के लिए पहले ही स्ट्रीमलाइन साइन इन फीचर का ऑप्शन दिया है. आज से गूगल अकाउंट यूजर्स भी पासकीज के फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
11:14 PM IST