न AC का खर्चा, न बिजली का...गर्मियो में काम आएगी बर्फ जैसी ये ठंडी Bed Sheet- कीमत है बेहद कम
Gel Mattress for cooling: गर्मी आ रही है, तो जाहिर है कि बिजली जाएगी ही. ऐसे में आपको सोने से लेकर खाने-पीने तक में दिक्कत आ सकती है. हम आपके लिए एक ऐसी बैडशीट लेकर आए हैं, जिससे AC-कूलर सभी छुट्टी हो जाएगी.
Gel Mattress for cooling: देशभर के कई शहरों में अब तपती गर्मी शुरू हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी तेजी से बढ़ जाएगी. ऐसी गर्मी में आपको पहले से ही इंतजाम कर लेना चाहिए. ये इंतजाम भारी भरकम बिजली बिल से जुड़ा है. गर्मी आ रही है, तो जाहिर है कि बिजली जाएगी ही. ऐसे में आपको सोने से लेकर खाने-पीने तक में दिक्कत आ सकती है. हम आपके लिए एक ऐसी बैडशीट लेकर आए हैं, जिससे AC-कूलर सभी छुट्टी हो जाएगी.
आजकल मार्केट में AC-कूलर की जगह एक ठंडी बैडशीट भी उपलब्ध है, जो बेड पर बिछाने पर ठंडी दवा पैदा करती है.
कूलिंग जेल मैटरेस (Cooling Gel Mattress)
इस बैडशीट को कूलिंग जेल मैटरेस कहा जाता है, जिसे आप ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों जगह खरीद सकते हैं. इस मैट्रेस की आमतौर पर कीमत 1,500 रुपए के आस-पास होती है, लेकिन इसे आप अमेजन से और भी सस्ते में खरीद सकते हैं.
इतनी ठंडी हवा कैसे देती है?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि ये चादर ठंडी हवा कैसे दे सकती है? दरअसल ये जेल टेक्नोलॉजी का कमाल है. आप इसे सॉकेट में लगाते हैं, तो ये मिनटों में चादर को ठंडा कर देती है. इस चादर की खास बात ये है कि ये न तो वाइब्रेट करती है और न ही शोर मचाती है, बिल्कुल साइसलेंटली काम करती है.
चादर को कैसे रखें साफ?
ध्यान रहे इस बैडशीट को कभी भी भी धोए नहीं. इसे हमेशा गंदी होने पर सूखे कपड़े से साफ करें. गीले कपड़े का यूज करने पर चादर खराब हो सकती है, जिसके बाद ठंडी हवा देने के कम चांसेस होंगे. इसलिए साफ करने के लिे सूखे कपड़े का ही यूज करें. ये बैडशीट भीषण गर्मियों में यूज की जाती है. लेकिन अगर आपको ज्यादा गर्मी लगती है और आप फैन ऑन करके सोते हैं, तो ये बैडशीट आपके काम आ सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:55 PM IST