Apple ही नहीं Emergency पड़ने पर Android भी देता है साथ, मुसीबत पड़ने पर काम आएंगी ये Trick- ये हैं Steps
Android Emergency SOS Feature: आप अगर इमरजेंसी में हैं, तो फोन को अनलॉक किए बिना किसी से भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. चाहें आप किसी आकस्मिक दुर्घटना में हों या फिर घर में चोर घुस आए हों.
Android Emergency SOS Feature: फोन का बैलेंस खत्म हो जाए या फिर आप किसी ऐसी जगह पर हो जहां नेटवर्क न आ रहे हों. ऐसी जगहों पर आपयका साथ देता है Emergency Feature. इसकी मदद से आप कहीं भी रहते हुए या मुसीबत पड़ने पर कॉल कर सकते हैं. इस फीचर का ऑप्शन Apple के साथ-साथ Android में भी काफी दिनों से था. लेकिन कुछ लोग अभी नहीं जानते कि कैसे करें एंड्रॉयड फोन में Emergency SOS को सेट. यहां फॉलो करें Tips एंड Tricks.
बड़े काम का है Emergency SOS
Apple के साथ-साथ Android फोन्स में भी Emergency SOS फीचर मिलता है. Emergency SOS फोन के पावर बटन को कुछ बार दबाकर यूज किया जा सकता है. ये फीचर की मदद में इमरजेंसी में फंसा हुआ इंसान बाहर निकल आता है. वो कैसे? वो ऐसे कि आप अगर इमरजेंसी में हैं, तो फोन को अनलॉक किए बिना किसी से भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. चाहें आप किसी आकस्मिक दुर्घटना में हों या फिर घर में चोर घुस आए हों, ऐसी स्थिती में आप इमरजेंसी फीचर के जरिए कॉल कर सकते हैं.
मुसीबत में साथ देता है Emergency SOS फीचर
आप अपनी सुविधा के हिसाब से फोन में दोस्तों या परिवार वालों का नंबर इमरजेंसी कॉन्टैक्ट में सेट कर सकते हैं. अगर आप नहीं जानते कि सेट कैसे करना है को हमने नीचे कुछ स्टेप्स बताएं हैं, उन्हें Follow कर लें.
दोस्तो-रिश्तेदारों का नंबर Emergency SOS पर ऐसे करें सेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इमरजेंसी फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने फोन में मिनिमम एक तो कॉन्टैक्स ऐड करना होगा.
- इसके लिए सबसे पहले Smartphone की सेटिंग्स में जाएं.
- अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं. फिल Safety & Emergency के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ये आपको एडवांस सेटिंग्स के मेन्यू में भी मिल सकता है.
- अब इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स पर क्लिक करें. फिर Add Contact पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद अपनी कॉन्टैक्स लिस्ट में से एक Important नंबर सेलेक्ट कर लें.
- ध्यान रहे ये नबंर वो होना चाहिए जिससे आप कनेक्ट रहते हों.
- कॉन्टैक्ट ऐ़ड करने के बाद आपका Emergency SOS फीचर शुरू हो जाएगा.
Emergency SOS फीचर कैसे करें ऑन
- फोन की सेटिंग्स में जाएं. अब सेफ्टी और इमरजेंसी के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां आ रहे इमरजेंसी SOS ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- यूज इमरजेंसी एसओएस के सामने आ रहे टॉगल पर अब क्लिक करें.
- ऐसा करते ही ये सर्विस ऑन हो जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:41 PM IST