Smartphone Tips And Tricks: जल्दी खत्म हो जाता है आपके फोन का इंटरनेट डेटा, तो ये टिप्स आएंगे काम
डेटा पैक की कीमतें भी तेजी से बढ़ती जा रही हैं और इसके साथ मोबाइल डेटा का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में यहां जानिए वो तरीके जिनसे आप आसानी से इंटरनेट डेटा की खपत को कंट्रोल कर सकते हैं.
जल्दी खत्म हो जाता है आपके फोन का इंटरनेट डेटा, तो ये टिप्स आएंगे काम
जल्दी खत्म हो जाता है आपके फोन का इंटरनेट डेटा, तो ये टिप्स आएंगे काम
स्मार्टफोन ने आज के समय में लोगों के जीवन को काफी आसान बना दिया है. जीमेल, वॉट्सएप, यूट्यूब से लेकर यूपीआई ट्रांजैक्शन तक तमाम काम के लिए हमें इंटरनेट की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सीरीज, मूवीज और मनोरंजन के लिए आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट होना बहुत जरूरी है. इन सारी एक्टिविटीज में हमारा डेटा बहुत तेजी से खत्म हो जाता है. वहीं डेटा पैक की कीमतें भी तेजी से बढ़ती जा रही हैं और इसके साथ मोबाइल डेटा का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं वो तरीके जिनसे आप अपने डेटा को आसानी से बचा सकते हैं.
ऐप्स को वाईफाई मोड पर रखें
आपके गूगल प्ले स्टोर से अपडेट होने वाली तमाम ऐप्स कई बार मोबाइल डेटा मोड पर होती हैं. ऐसे में मोबाइल यूजर को ये पता नहीं चल पाता कि कब उसके फोन का डेटा किस ऐप पर खर्च हो रहा है. इसलिए इन ऐप्स को वाईफाई मोड पर रखें. इससे आपके मोबाइल का डेटा काफी हद तक बचेगा.
डेटा की लिमिट सेट करें
आप अपने मोबाइल में डेटा की लिमिट को भी सेट कर सकते हैं. ये ऑप्शन आपको हर मोबाइल में मिलता है. इसके लिए आप स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं. यहां आपको डेटा लिमिट एंड बिलिंग साइकल पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप अपने डेटा की लिमिट को सेट कर सकते हैं. अगर आप 1GB डेटा सेट करते हैं तो 1GB डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट अपने आप बंद हो जाएगा.
डेटा सेवर मोड को एक्टिव रखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
आप अपने स्मार्टफोन में डेटा सेवर मोड को एक्टिव करें. ये ऑप्शन आपको हर मोबाइल में मिल जाता है. इससे भी आप अच्छे खासे डेटा की बचत कर सकते हैं. इसके अलावा गैर जरूरी ऐप्स जिनका इस्तेमाल आप बहुत कम करते हैं, उन्हें अपने मोबाइल से डिलीट कर लें.
नॉर्मल क्वालिटी पर वीडियो प्ले करें
आप अगर अपने फोन में वीडियो को हाई क्वालिटी में स्ट्रीम करते हैं, तो इसके कारण भी आपके मोबाइल का डेटा बहुत जल्दी खत्म हो जाता है. आप इसकी बजाय नॉर्मल क्वालिटी पर वीडियो प्ले करें. इससे आप अपने फोन में इंटरनेट की खपत को काफी हद तक कंट्रोल कर पाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:56 AM IST