कार खरीदने के लिए चाहिए खास ऑफर? SBI दे रहा है 100% ऑन रोड फाइनेंसिंग के साथ ये सभी फायदे- जानिए डीटेल
SBI Car Loan Offer: इस ऑफर के तहत कार खरीदारों को कई सारे फायदे मिल रहे हैं. अगर आप बैंक की तरफ से जारी नियम और शर्तों के अनुसार लोन लेने योग्य हैं, तभी आप लोन ले सकते हैं, वो भी SBI YONO ऐप पर अप्लाई करके.
SBI Car Loan Offer: देश-दुनिया में कार की क्या अहमियत है, ये तो सभी जान चुके हैं. हर छोटे से बड़ा काम कर देती है चार पहिया वाली कार. चाहे कड़ी धूप में ऑफिस जाना हो या फिर परिवार संग ट्रिप मनाने, कार हमेशा साथ देती है. लेकिन इसके लिए अच्छा खासा बजट होना चाहिए. क्योंकि बजट सही न होने की वजह से कई लोगों का कार खरीदने का सपना अधूरा रह जाता है. ऐसे में आपकी मदद करेगा देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI). बैंक कार खरीदने के लिए लोगों को लोन ऑफर कर रही है, जिसके साथ कई सारे बेनिफिट्स मिलेंगे.
लोन लेने के लिए SBI YONO ऐप पर करें अप्लाई
एसबीआई के इस ऑफर के तहत कार खरीदारों को कई सारे फायदे मिल रहे हैं. अगर आप बैंक की तरफ से जारी नियम और शर्तों के अनुसार लोन लेने योग्य हैं, तभी आप लोन ले सकते हैं, वो भी SBI YONO ऐप पर अप्लाई करके.
SUV, MUV पर भी मिलेंगे अधिक बेनिफिट्स
SBI Car Loan ऑफिर के तहत आपको अपनी मनपसंदीदा कार का कम ब्याज कर के साथ 100% ऑन रोड फाइनेंस देगा. साथ ही कार खरीदने के लिए आपको लोन ऑफर के तहत प्रोसेसिंग फीस और प्रीपेमेंट चार्ज रुपए में कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. इस ऑफर के तहत आप केवल नई पैसेंजर कार ही खरीद सकते हैं, जिसमें SUV, MUV भी शामिल हैं.
100% ऑन रोड फाइनेंसिंग के साथ Zero प्रोसेसिंग फीस
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
जो ग्राहक Kia Carens खरीदने का मन बना रहे हैं, उन्हे SBI की तरफ से खास ऑफर दिया जा रहा है. इस पर बैंक ग्राहकों को 100% ऑन रोड फाइनेंसिंग के साथ Zero प्रोसेसिंग फीस की पेशकश कर रही है. इसके लिए बैंक ने YONO App से कार लोन के लिए अप्लाई का तरीका बताया है. YONO SBI ऐप पर शॉप एंड ऑर्डर पर जाएं. इसके बाद Automobile पर लिंक करें और कार लोन (Car Loan) के लिए अप्लाई कर दें.
एसबीआई कार लोन पर ग्राहकों को 7.20 फीसदी तक का ब्याज देता है. लेकिन इसके लिए ग्राहक की उम्र 21 से 67 साल होनी चाहिए. वहीं ग्राहकों की इनकम पर भी निर्भर होकर बैंक उसे उस मुताबिक लोन देगा. साथ ही बैंक महिंद्रा SYOUV पर भी शानदार ऑफर की पेशकश कर रहा है. बैंक YONO SBI के जरिए महिंद्रा SYOUV की बुकिंग करने पर 3,000 रुपए का एसेसरीज मुफ्त दे रहा है. इसके अलावा 100% ऑन रोड फाइनेंसिंग, इंस्टैंड इन प्रिंसिपल अप्रूवल दे रहा है. बैंक से मिल रहे एसबीआई कार लोन ऑफर से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप 1800-11-2211 पर कॉल कर सकते हैं.
02:44 PM IST