Samsung ने 2 वेरिएंट में लॉन्च किया Galaxy F42 5G, 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
Samsung Galaxy F42 5G: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया है Galaxy F42 5G, दमदार बैटरी के साथ लाजवाब फीचर्स. खरीदने से पहले चेक कर लें सारे स्पेसिफिकेशन्स.
Samsung Galaxy F42 5G लॉन्च, कंपनी ने बताई कीमत और सेल की डेट (Samsung)
Samsung Galaxy F42 5G लॉन्च, कंपनी ने बताई कीमत और सेल की डेट (Samsung)
Samsung Galaxy F42 5G Launch: Samsung के स्मार्टफोन्स को चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है. कंपनी ने अपनी F Series का पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. जिसमें 12 5G बैंड दिए गए हैं. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart पर जाकर खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसमें बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. आइए जानते हैं कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत क्या रखी है और 64 मेगापिक्सल कैमरे के अलावा क्या-क्या फीचर्स दिए हैं.
64MP के नाइट मोड कैमरा से खीचें बेहतरीन तस्वीरें
सैमसंग (Samsung) ने अपने Galaxy F42 5G में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसमें आपको नाइट मोड भी मिल रहा है. इसमें आपको 5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलेगा, जो 115 डिग्री तक स्ट्रेच होकर आपको एक वाइड फोटो देगा. इसके अलावा आपको 2MP का लाइव फोकस लेंस भी मिलेगा. सेल्फी लवर्स के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा दिया गया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
a Samsung Galaxy F42 5G के फीचर्स
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच की FHD+ स्क्रीन दी है. इसमें आपको 90hz का रिफ्रेश रेट दिया गया यानी कि स्क्रॉलिंग में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी. इस फोन में MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने ये स्मार्टफोन 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें आपको एंड्रॉयड 11 का सपोर्ट मिलेगा.
दमदार बैटरी और 12 5G बैंड
वहीं बात करें बैटरी की तो कंपनी ने Samsung Galaxy F42 5G के फीचर्स में 5000 mAh की बैटरी दी है, जो कि फुल चार्ज पर दिनभर के लिए काफी है. ये स्मार्टफोन 15W चार्जिंग सपोर्ट करता है. इस फोन में आपको 12 5G Band दिए जाएंगे, जिसमें N1, N3, N5, N7, N8, N20, N28, N66, N38, N40, N41 और N78 शामिल हैं.
Samsung Galaxy F42 5G की कीमत
सैमसंग (Samsung) ने Galaxy F42 5G को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें एक Matte Black और Matte Aqua कलर दिया गया है. कंपनी ने इसे 6GB और 8GB RAM के वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. 6GB+128GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल की कीमत 20,999 रुपए है. वहीं 8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए रखी गई है. ट
कब से शुरू होगी सेल (Sale)
बता दें कि Samsung Galaxy F42 5G को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart की पहली बिग बिलियन डेज सेल (Big Billion Days Sale) के दौरान 3 अक्टूबर 2021 से इस स्मार्टफोन की सेल शुरू होगी. इस डिवाइस को आप सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर या फिर किसी भी रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं.
Flipkart की सेल पर मिलेगा डिस्काउंट
इस स्मार्टफोन के 6GB+128GB वाले मॉडल को आप 17,999 की कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं 8GB+128GB वाला वेरिएंट आपको 19,999 की कीमत सेल में मिल जाएगा. हालांकि ये ऑफर्स लिमिटेड पीरियड के लिए ही वैलिड होंगे.
01:57 PM IST