Samsung Galaxy F15 5G भारत में हुआ लॉन्च, ₹12 हजार में मिलेगा 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला तगड़ा फोन
Samsung ने अपना मिड रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy F15 5G को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है.
Samsung Galaxy F15 5G: कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने भारत में एक और दमदार मिड रेंज स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी F15 5G (Samsung Galaxy F15 5G) लॉन्च कर दिया है. इसमें यूजर्स को ट्रिपल रियर सैटअप के साथ 50MP कैमरा और 6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है. फोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. Samsung ने बताया की Samsung Galaxy F15 5G का अर्ली सेल 4 मार्च शाम 7 बजे से शुरू होगा.
India, ab fun mein no compromise. The #GalaxyF15 5G is here with Segment only* sAMOLED, 6000mAh and 4 Gen Android Upgrades #PoweredByMediaTek Dimensity 6100+. Starting at ₹ 11999*. Early Sale 4th March, 7 PM. *T&C Apply. #AbIndiaKaregaFun #Samsung pic.twitter.com/P9g1YIkTb0
— Samsung India (@SamsungIndia) March 4, 2024
Samsung Galaxy F15 5G प्रोसेसर और डिस्प्ले
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
Samsung ने बताया कि Samsung Galaxy F15 5G को 2340*1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.5 इंच का Super AMOLED LCD Display मिलता है, जो कि यूजर्स को फुल HD+ देता है. इसके साथ ही MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर भी है.
Samsung Galaxy F15 5G में 50MP + 5MP ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप और 13MP फ्रंट कैमरा सैटअप मिलता है. ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन्स (जैजी ग्रीन, ऐश ब्लैक और ग्रूवी वॉयलेट) में लॉन्च किया गया है.
Samsung Galaxy F15 5G कीमत
Samsung Galaxy F15 5G को दो अलग स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14499 रुपये है. कस्टमर्स को अर्ली सेल में HDFC के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है.
ये होंगे खास फीचर्स
सैमसंग ने बताया कि Samsung Galaxy F15 5G में खास Voice Focus टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें कॉल के समय आप बैकग्राउंड के शोर को कम कर सकते हैं. इसके अलावा फोन में आप बिना इंटरनेट के भी Quick Share का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि आपको बिना इंटरनेट के फोटो और वीडियो ट्रांसफर करने की सुविधा देता है.
इन सबके साथ यूजर्स को Samsung Galaxy F15 5G में 4 Gen तक Android अपडेट, 4 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट भी मिलता है.
03:29 PM IST