Samsung ने अपने सेल्फ-रिपेयर प्रोग्राम में फोल्डेबल्स के साथ कई डिवाइस को किया शामिल, जानें किन यूजर्स को मिलेगा एक्सेस
Samsung ने पहली बार अपने सेल्फ-रिपेयर प्रोग्राम के तहत अब फोल्डेबल्स को शामिल किया है. सेल्फ रिपेयर किट का एक्सेस यूरोपीय ग्राहकों को मिल रहा है.
Samsung Self Repair Program
Samsung Self Repair Program
Samsung Self Repair Program: Samsung ने पहली बार अपने सेल्फ-रिपेयर प्रोग्राम के तहत गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 (Samsung Galaxy Z Flip 5) और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 (Galaxy Z Fold5) डिवाइसों को शामिल करने जा रहा है. सैमसंग की आईफिक्सइट (iFixit) के साथ साझेदारी है. रिपेयर प्रोग्राम पहले केवल गैलेक्सी एस20, एस21 और टैब एस7 डिवाइसों को सपोर्ट करता था. बाद में इसमें संपूर्ण फ्लैगशिप एस23 को और अब फोल्डेबल को शामिल किया गया है. गैलेक्सी फोल्डेबल्स को अभी तक iFixit के पेज पर लिस्टेड नहीं किया गया है.
सैमसंग और iFixit की साझेदारी
पिछले साल, सैमसंग ने घोषणा की थी कि वह किसी पेशेवर को भुगतान किए बिना गैलेक्सी उपकरणों को ठीक करने के लिए तकनीकी मरम्मत के लिए प्रमुख ऑनलाइन iFixit के साथ साझेदारी कर रहा है. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अमेरिका में ग्राहक सेवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेमन ग्रेगरी ने कहा, सैमसंग में, हम कस्टमर्स के लिए प्रीमियम देखभाल अनुभवों के साथ हमारे प्रोडक्ट्स की लाइफ को बढ़ाने के लिए और अधिक तरीके अपना रहे हैं. सेल्फ रिपेयर की उपलब्धता हमारे उपभोक्ताओं को टिकाऊ समाधानों के लिए सुविधा और ज्यादा ऑप्शन देगी.
इन देशों में भी होगी सेल्फ-रिपेयर प्रोग्राम
सैमसंग ग्राहकों को ओरिजनल डिवाइस पार्ट्स, रिपेयर डिवाइस और स्टेप बाय स्टेप रिपेयर गाइड तक पहुंच मिलेगी. गैलेक्सी डिवाइस के मालिक डिस्प्ले असेंबली, बैक ग्लास और चार्जिंग पोर्ट को बदलने में सक्षम होंगे- और रीसाइक्लिंग के लिए इस्तेमाल किए गए हिस्सों को सैमसंग को वापस कर देंगे. सैमसंग ने यह भी घोषणा की कि अधिक यूरोपीय ग्राहकों को सेल्फ रिपेयर किट तक पहुंच मिल रही है क्योंकि कार्यक्रम का विस्तार डेनमार्क, ग्रीस, हंगरी और पुर्तगाल तक हो रहा है.
इन पार्ट्स की कर सकेंगे रिपेयरिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सैमसंग ने सबसे पहले 2022 में अमेरिका में अपना सेल्फ-रिपेयर प्रोग्राम लॉन्च किया और इस साल की शुरुआत में दक्षिण कोरिया , ब्राजील , मैक्सिको और चुनिंदा यूरोपीय देशों में इसका विस्तार किया. यह प्रोग्राम गैलेक्सी यूजर्स को अपने गैलेक्सी स्मार्टफ़ोन में स्क्रीन, बैक ग्लास, चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर, सिम ट्रे और साइड की (Side key) और वॉल्यूम की (Volume key) को बदल सकते हैं. इसी तरह, गैलेक्सी बुक सीरीज़ के यूजर्स फ्रंट और रियर केस, डिस्प्ले, बैटरी, टचपैड, फिंगरप्रिंट रीडर के साथ पावर की, रबर फीट, पंखे और स्पीकर की मरम्मत कर सकेंगे.
01:46 PM IST