Reliance Jio यूजर्स अब टीवी से करें वीडियो कॉल, देखिय ये शानदार फीचर
Video Call on TV: रिलायंस जियो के यूजर्स अब बस एक ऐप के जरिए अपने टीवी पर वीडियो कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
जानिए क्या है जियो का ये नया फीचर. (Source Reuters)
जानिए क्या है जियो का ये नया फीचर. (Source Reuters)
Video Call on TV: रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए एक धांसू फीचर लेकर आई है, जिसके जरिए वे अपने टीवी से वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे. खास बात ये है कि इसके लिए आपको अलग से कैमरा या वैबकैम नहीं कनेक्ट करना होगा. यूजर्स बस अपने मोबाइल से टीवी को कनेक्ट कर इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे.
JioJoin ऐप करना होगा इंस्टाल
जियो की इस नई सुविधा का नाम 'Mobile on Camera' है. रिलायंस के Jio Fibers के यूजर्स इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. अपने टीवी से वीडियो कॉलिंग करने के लिए आपको 'JioJoin' नाम के ऐप को इंस्टाल करना होगा. इसे ही पहले 'Jiocall' के नाम से जाना जाता था. यह गूगल प्ले स्टोर और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है. यूजर्स को इसी JioJoin ऐप पर Mobile on Camera ऑप्शन मिलेगा.
यूजर्स JioJoin ऐप को अपने फोन में इंस्टाल करके अपने लैंडलाइन नंबर से भी वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं. Jio Fiber Voice के जरिए इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live यहां देखें
जानिए कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
- अपने टीवी से वीडियो कॉल की सुविधा लेने के लिए सबसे पहले आपको JioJoin ऐप को इंस्टाल करना होगा.
- यूजर्स इसे एंड्रॉएड स्मार्टफोन या एप्पल आईफोन दोनों पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इसके बाद अपने 10 अंकों वाला JioFiber नंबर JioJoin ऐप पर कन्फिगर करें.
- इसके बाद JioJoin ऐप में जाकर Mobile on Camera फीचर को ऑन करें.
- अब आप जब चाहें , अपने टीवी से वीडियो कॉल की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
नहीं खरीदना होगा वैबकैम
आजकल बाजार में आने वाले स्मार्ट टीवी में पहले से कैमरा भी लगा होता है. जिसमें आप आराम से वीडियो कॉल कर सकते हैं. लेकिन Reliance Jio अपने JioFiber यूजर्स को इस सुविधा के जरिए उन स्मार्ट टीवी से भी वीडियो कॉल करने की सुविधा दे रहा है, जिनमें कैमरा नहीं लगा है. इसके लिए आपको अलग से वैबकैम भी खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी.
07:01 PM IST