महज 1,500 रुपए में मिल जाएंगे Realme Dizo के ये फोन्स, Flipkart पर शुरू हुई ब्रिकी
फोन्स में T9 कीपैड, टॉर्च और भारतीय भाषाओं के सपोर्ट जैसे अन्य फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इनमें 2जी नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा.
Realme India के सब ब्रांड डिजो (DIZO) ने अपने दो नए फीचर फोन्स लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने इन फोन्स को Dizo Star 500 और Dizo Star 300 नाम से मार्केट में एंट्री दिलाई गई है. जिन लोगों का बजट ज्यादा नहीं है, वो इन फोन्स को खरीद सकते हैं, क्योंकि इसमें फीचर्स भी कीमत के मुकाबले शानदार दिए गए हैं. फोन्स में T9 कीपैड, टॉर्च और भारतीय भाषाओं के सपोर्ट जैसे अन्य फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इनमें 2जी नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी ने अपने इन नए फोन्स को Flipkart पर उपलब्ध करा दिया है.
Realme Dizo Star 500 और Dizo Star 300 की कीमत
बता दें Realme Dizo Star 500 को ग्राहक Flipkart पर 1,799 रुपये की कीमत है में खरीद सकते हैं. इन फोन्स को तीम कलर ऑप्शन ब्लैक, ग्रीन और सिल्बर में खरीदा जा सकता है. वहीं Dizo Star 300 की बात करें, तो वो 1,299 रुपये में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है, जिसे तीन कलर ऑप्शन्स रैड, ब्लैक और ब्लू के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा कंपनी इस फोन्स की 365 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी (365 days replacement warranty) भी दे रही है.
Realme Dizo Star 500 और Dizo Star 300 के फीचर्स
इन फोन्स की डिस्पले की बात करें, तो Dizo Star 500 में 2.8 इंच की कलर डिस्प्ले और Dizo Star 300 में 1.77 इंच की कलर डिस्प्ले दी गई है. दोनों फोन्स में VGA (0.3 MP) कैमरा मिलेगा. साथ ही 32 MB रैम के साथ 32 MB की स्टोरेज भी उपलब्ध कराई जाएगी. जिन यूजर्स को इससे ज्यादा स्टोरोज बढ़ानी है, तो वो इसमें 64 GB तक का मेमोरी कार्ड लग सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दोनों ही फोन्स में भाषा एकदम अलग-अलग दी गई हैं. Dizo Star 500 में हिंदी, गुजराती, तमिल, कन्नड़, तेलुगू सहित कई भारतीय भाषाओं मिलेंगी. वहीं, Dizo Star 300 में इन भाषाओं के अलावा पंजाबी और बंगाली भाषाएं अतिरिक्त तौर पर दी गई हैं. फोन में यूजर्स को एंटरटेनमेंट के लिए FM Radio के अलावा Bluetooth, Voice Recorder, File Manager, Alarm और Music Player दिया गया है. बैटरी की बात करें, तो Dizo Star 500 में 1900mAh की और Dizo Star 300 में 2550mAh की बैटरी दी गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
06:20 PM IST