1TB Internal Storage, 24GB RAM जैसे फीचर्स से लैस होगी Realme Narzo 60 Series, Pre-Booking पर मिलेगा ₹1,500 Off
इस वीडियो के जरिए Realme Narzo 60 Series की Pre-Booking डीटेल्स कन्फर्म की गई है. इस सीरीज की बुकिंग लॉन्चिंग के दौरान ही शुरू हो जाएगी. यहां जानिए फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Realme Narzo 60 Series Teaser: Realme इंडियन मार्केट में Realme Narzo 60 Series लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस सीरीज से जुड़े कई सारे स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है. इसी के साथ कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट टीजर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए Realme Narzo 60 Series की Pre-Booking डीटेल्स कन्फर्म की गई है. इस सीरीज की बुकिंग लॉन्चिंग के दौरान ही शुरू हो जाएगी. आइए जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Realme Narzo 60 Series Launch Date and Pre-Booking
Realme Narzo 60 Series ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक टीजर वीडियो शेयर की है. इस वीडियो के जरिए Realme Narzo 60 Series की Pre-Booking डीटेल्स कन्फर्म की गई है. इस सीरीज की बुकिंग लॉन्चिंग के दौरान ही शुरू हो जाएगी. इस सीरीज को इंडिया में 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा.
Realme Narzo 60 Series के Pre-Booking Offers
इस सीरीज की Pre-Booking दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. इंटरेस्टेड ग्राहक Realme Narzo 60 Series की Pre-Booking कर पाएंगे. सीरीज की प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को फोन पर 1,500 रुपए का डिस्काउंट और 6 महीने की एक्सटेंडेड वॉरंटी के साथ पेश किया जाएगा. Pre-Booking के साथ कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Realme Narzo 60 Series में 24GB RAM और 1TB Storage मिलेगी.
Realme Narzo 60 Series में क्या होगा खास?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हम अपनी यादों और जरूरी फाइल्स को इकट्ठा करने के लिए फोटो एलबम, डॉक्यूमेंट फाइल, रील कैमरा, सीडी और कैसेट जैसे फिजिकल स्टोरेज मीडियम पर निर्भर थे. ये फिजिकल ऑब्जेक्ट्स हमारे बीते यादों को सहेजकर रखते थे. लेकिन अब स्मार्टफोन के आने से डेटा को स्टोर करने और एक्सेस करना बहुत आसान हो गया है, जिससे हमारे हैंडहेल्ड डिवाइस अंतिम स्टोरेज सोल्यूशन में बदल गए हैं.
आज के डिजिटल युग में, जहां हर पल को कैप्चर और शेयर किया जाता है, स्मार्टफोन की स्टोरेज कैपेसिटी यूजर्स के लिए एक प्रमुख प्राथमिकता बन गई है, खासकर यंग पॉपुलेशन के बीच. अपने यूजर्स की इस डिमांड को पूरा करने के लिए यंग और डायनेमिक ब्रांड रियलमी अपने लेटेस्ट लॉन्च Realme Narzo 60 Series 5G के साथ इस स्टोरेज रेवोलुशन में क्रांति लाने के लिए तैयार है.
1TB तक होगी स्टोरेज (Realme Narzo 60 Series 5G Storage)
Realme Narzo 60 Series 5G की शुरुआत के साथ, रियलमी ने एक बार फिर खुद को स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अग्रणी साबित कर दिया है. Realme Narzo 60 Series 5G ने इंडियन मार्केट में व्यापक स्टोरेज ऑप्शन देकर एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है. Realme Narzo 60 Series 5G 1TB रियलमी फोन पेश करने वाली पहली सीरीज है, जो विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए है.
रियलमी की "गो प्रीमियम" स्ट्रेटेजी के मूल में, Realme Narzo 60 Series 5G खासतौर से भारतीय जनरेशन-जेड यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी चाहते हैं. यह डिवाइस विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए रियलमी स्मार्टफोन में पहला 1TB (टेराबाइट) स्टोरेज देता है, जो आपके फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स और ऐप्स के लिए पर्याप्त स्पेस है. रियलमी का लक्ष्य अगली जनरेशन के लिए भविष्य का निर्माण और तकनीकी अग्रणी बनाना है जो स्टोरेज खत्म होने की चिंताओं को अलविदा कह सके और बिना किसी हिचकिचाहट के हर पल को कैद करने की आजादी को अपना सके.
Realme Narzo 60 Series 5G की स्टोरेज कैपेसिटी से यंग यूजर्स के लिए ढेर सारे फायदे लेकर आती है. स्टोरेज लिमिटेशन्स के डर के बिना हर यादगार पलों को हाई रिज़ॉल्यूशन में कैप्चर करें. 1TB Storage के साथ, Realme Narzo 60 Series 5G यह सुनिश्चित करता है कि आपकी यादें बरकरार रहें और आप जब चाहें तब आसानी से एक्सेस कर सकें.
Realme Narzo 60 Series 5G में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
- 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले
- 90Hz रिफ्रेश रेट
- MediaTek Dimensity 6020 SoC
- 5000mAh बैटरी
- 33W USB Type C चार्जिंग फीचर
- Android 13 पर बेस्ड Realme UI पर काम करेगा
- Android 14 का अपग्रेड मिल सकता है
- 8GB RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज
- माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकेगा
- बैक में डुअल कैमरा सेटअप
- 100MP का प्राइमरी, 2MP का प्रोट्रेट सेंसर
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा
- पंच-होल सेल्फी कैमरा डिजाइन
Realme Narzo 60 Series 5G Price in India
बता दें इस सीरीज की कीमत Amazon पर लिस्ट हुई थी.लिस्टिंग के मुताबिक, Realme narzo 60 Series 5G सीरीज की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:28 PM IST