₹999,999 वाला Realme का रोबोटिक फोन देखा आपने? लॉन्च से पहले जानें कितना होगा पावरफुल
Realme GT 6T Leaks ahead of Launch: रियलमी मचअवेटेड स्मार्टफोन GT 6T को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसे 22 मई, दोपहर 12 बजे मार्केट में उतारा जाएगा. लॉन्च से पहले ही कई लीक्स सामने आ गए हैं.
Realme GT 6T Specifications ahead of Launch: Realme लॉन्च करने जा रहा है रोबोटिक स्मार्टफोन. ऐसा हम आपको इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फोन को टीज किया है. इस स्मार्टफोन का नाम है Realme GT 6T. फोन की फोटो के साथ एक बैकग्राउंड में कंपनी ने Robotic हाथ लगाया है. ये रोबोटिक AI का इंडीकेशन भी दे रहा है. कंपनी ने ऑफिशियली टीज कर बताया कि 'Save the Date' 22 मई की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. वहीं फोन में कौन-सा प्रोसेसर मिलेगा, इसकी भी कंपनी ने जानकारी दे दी है. आइए जानते हैं लॉन्च से पहले AI से लैस इस स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ.
बता दें, Realme अपने मचअवेटेड स्मार्टफोन GT 6T को लॉन्च करने के लिए पुरी तरह तैयार है. इसे 22 मई, दोपहर 12 बजे मार्केट में उतारा जाएगा. कंपनी ने ऑफिशियल साइट पर लिखा इस लॉन्चिंग डेट को सेव कर लें. कंपनी ने फिलहाल फोन की कीमत ऑफिशियली 999,999 रुपये अपलोड की है. लेकिन उसके साथ एक Note लिखा है- मेंशन की हुई कीमत अभी फाइनल नहीं है.
कितना पावरफुल होगा Realme GT 6T का प्रोसेसर
लॉन्च से पहले ही कंपनी ने Realme GT 6T के प्रोसेसर को रिवील कर दिया है. इसमें लेटेस्ट और सबसे पावरफुल Snapdragon 7+ Gen 3 Flagship चिपसेट जोड़ा जाएगा. बता दें, इस चिपसेट को Qualcomm ने 22 मई को लॉन्च किया था. इसमें खास Artificial Intelligence है, जिसमें कई फीचर्स जोड़े गए हैं, जो कि सपोर्ट करेगा Llama 2, Gemini Nano और Baichuan-7B जैसे AI फीचर्स को.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
किन फीचर्स को सपोर्ट करेगा Realme का नया चिपसेट?
बता दें, यह Qualcomm का लेटेस्ट मिड-रेंज चिपसेट है, जो कि ऑन-डिवाइस जनरेटिव AI मॉडल्स जैसे Llama 2, Gemini Nano और Baichuan-7B को सपोर्ट करता है. इस चिपसेट में 200MP इमेज को कैप्चर किया जा सकता है. साथ ही ये प्रोसेसर Quad-HD+ रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले को भी सपोर्ट करता है. Realme ने प्रोसेसर की डीटेल्स शेयर करते हुए Antutu Score भी वेबसाइट पर शेयर किया है, जो कि >1.5M रहा.
किन स्मार्टफोन्स में मिलेगा नया चिपसेट
Qualcomm ने लॉन्च के साथ ही रिवील कर दिया था कि इस चिपसेट को OnePlus और Realme स्मार्टफोन में पेश किया जाएगा. इस चिपसेट को सबसे पहले OnePlus के नए स्मार्टफोन Ace 3V में जोड़ा गया. वहीं अब इस प्रोसेसर के साथ Realme Gt 6T स्मार्टफोन आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा.
01:32 PM IST