कितनी तगड़ी होगी Realme 12 Pro सीरीज, लॉन्च से पहले ही सामने आए ये धमाकेदार Specification
Realme 12 Pro Series Teased: रियलमी ने अपनी आने वाली स्मार्टफोन सीरीज Realme 12 Pro Series को टीज किया है. ये फोन जनवरी 2024 में लॉन्च होने जा रहा है. फोन में किन दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे, यहां जानें!
टेक वर्ल्ड में रियलमी एक बार फिर अपना धमाकेदार फोन पेश करने वाला है. दरअसल, कंपनी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि साल के पहले महीने में Realme 12 Pro Series 5G लॉन्च होगी. इसके साथ ही कंपनी ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर फोन की स्पेक्स भी शेयर किए हैं. स्मार्टफोन को टीज करते हुए बताया गया है कि Realme 12 Pro Series 5G में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस देखने को मिलेगा. इसके अलावा कई अन्य खास फीचर्स होने की जानकारी दी गई है.
स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पढ़ें (Realme 12 Pro Series Specifications)
Realme 12 Pro Series 5G में दो मॉडल्स पेश किए जाएंगे, जिसमें Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus शामिल हैं. ये Series 5G होने वाली है. सीरीज के टीज से साफ हो गया है कि ये स्मार्टफोन Realme GT 5 Pro से काफी हद तक डिजाइन शेयर करेगा. पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ-साथ कंपनी ने कई कैमरा फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी है, जिसमें Omnifocal Photography, सिनेमेटिक पोर्ट्रेट और 120X Zoom भी शामिल हैं. ये भी बता दें कि स्मार्टफोन में Sony IMX890 OIS कैमरा देखने को मिलेगा.
कैसा होगा कलर और डिजाइन (Realme 12 Pro Series Color)
बता दें कि अपने X अकाउंट पर किए एक पोस्ट में Realme ने 12 Pro Series 5G को सबमरीन ब्लू कलर में पेश किया है. हालांकि, किसी और कलर ऑप्शन की अभी तक जानकारी नहीं दी है. बता दें, Realme ने Realme 12 Pro सीरीज 5G के लिए लक्जरी घड़ी डिजाइन करने वाले 'ओलिवियर सेवियो' (Ollivier Savéo) के साथ कोलाबोरेट किया है.
कब लॉन्च होगा फोन? (Realme 12 Pro Series 5G Launch Date)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टीज करने के साथ ही कंपनी ने ऐलान किया है कि Realme 12 Pro Series को जनवरी में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, खबर लिखने तक, डेट को लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. रिपोर्ट्स की माने तो ये फोन पिछले साल चीन में लॉन्च किया जा चुका है.
06:13 PM IST