PUBG Mobile Lite प्लेयर्स के लिए लाया नया अपडेट, APK लिंक, नए फीचर्स से लेकर बहुत कुछ है शामिल
PUBG Mobile Lite Global New Update: नया अपडेट उन प्लेयर्स की मदद के लिए काम आएगा, जो यूजर्स अपने गेम को Google Play Store से डाउनलोड न करके अपडेट करना चाहते हैं. इस नए अपडेट में यूजर्स को नए गन स्किन (Gun Skin) और कई तरह के इफेक्ट्स मिलेंगे.
PUBG Mobile Lite अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लेकर आता रहता है. पबजी डेवलपर्स बीते महीने ही Global Update 0.22.0 लेकर आए थे. डेवलपर ने अब Android यूजर्स के लिए इसका APK फाइल रिलीज किया है. ये फाइल खासतौर पर उन प्लेयर्स की मदद के लिए काम आएगा, जो यूजर्स अपने गेम को Google Play Store से डाउनलोड न करके अपडेट करना चाहते हैं. इस नए अपडेट में यूजर्स को नए गन स्किन (Gun Skin) और कई तरह के इफेक्ट्स मिलेंगे. जो प्लेयर्स Google Play Store के जरिए गेम को अपडेट करना चाह रहे हैं, वो इस APK फाइल को डाउनलोड करके गेम को अपडेट कर सकेंगे. आइए बताते हैं कि कैसे आप इस गेम के लेटेस्ट अपडेट को APK के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.
APK फाइल ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले प्लेयर्स को PUBG Mobile Lite की ऑफिशियल ग्लोबल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद होम पेज पर गेम के लेटेस्ट अपडेट का APK लिंक डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा.
- APK लिंक के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें और फाइल को डाउनलोड करें.
- अब फोन की सेटिंग्स में जाकर ‘Install from unknown source’ को इनेबल करें.
- इसके बाद डाउनलोड किए गए फाइल को इंस्टॉल करें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जब प्लेयर्स का ये नया अपडेट इंस्टॉल हो जाता है तो इसके बाद PUBG Mobile Lite गेम को लॉन्च करें. इसके बाद अपने PUBG Mobile Lite अकाउंट में लॉग-इन करें और गेम को ओपन करें. अगर प्लेयर्स को APK फाइल इंस्टॉल करने के बाद किसी भी तरह के Error को फेस करना पड़ रहा है, तो गेम के नए अपडेट की APK फाइल दोबारा डाउनलोड करें.
PUBG Mobile Lite 0.22.0 ग्लोबल अपडेट की APK फाइल साइज 714MB है. अगर, आपके फोन में इससे कम स्पेस रहेगा तो आप इसे इंस्टॉल नहीं कर सकेंगे. आपको फोन में अपडेट को इंस्टॉल और डाउनलोड करने के लिए गैरजरूरी फाइल्स को डिलीट करना होगा और जगह बनाना होगा.
PUBG Mobile Lite के नए फीचर्स
- Drop the Bass – Scar-L
- Concerto of Love – M762
- Eventide Aria – Groza
- Moonlit Grace – Kar98K
- Romantic Moments – UZI
- Icicle – Mini14
- Winter Queen – M249
- Jack-o’-lantern – AKM
06:40 PM IST