BGMI लवर्स के लिए खुशखबरी; इंडिया में PUBG गेम की हुई वापसी, अब सरकार के इन नियमों का करना होगा पालन
BGMI: अब इस गेम की वापसी हो रही है. बीते कुछ दिनों से ये काफी चर्चाओं में चल रही थी. लेकिन अब Krafton ने ऑफिशियली इस गेम की वापसी कर दी है.
BGMI (Battlegrounds Mobile India) लवर्स के लिए अच्छी खबर हैं. भारत में PUBG की वापसी हो गई है. दरअसल सरकार ने 10 महीने पहले इस गेम को भारत में बैन कर दिया है. सरकार के ही फैसले के बाद इस गेम को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर ने रिमूव कर दिया गया. अब इस गेम की वापसी हो रही है. बीते कुछ दिनों से ये काफी चर्चाओं में चल रही थी. लेकिन अब Krafton ने ऑफिशियली इस गेम की वापसी कर दी है.
BGMI की भारत में वापसी हो गई है. अब प्लेयर्स इस ऐप को कुछ ही दिनों में डाउनलोड कर गेमिंग का मजा ले सकते हैं. बता दें, BGMI कोई और नहीं बल्कि PUBG Mobile India का रिब्रांडेड वर्जन है, जिसे क्राफ्टन ने कुछ बदलाव के साथ लॉन्च किया था.
क्या है कंपनी का कहना
Krafton India के सीईओ Sean Hyunil Sohn ने इसकी वापसी की जानकारी दी है. उन्होंने बताया, 'हम भारतीय अथॉरिटीज के बहुत आभारी हैं, जो उन्होंने हमें Battlegrounds Mobile India (BGMI) के ऑपरेशन को दोबारा शुरू करने को मंजूरी दी है. पिछले महीनों में सपोर्ट और धैर्य रखने के लिए हम भारतीय गेमिंग कम्युनिटी का भी आभार व्यक्त करते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
उन्होंने बताया कि ये ऐप जल्द ही उपलब्ध होगा. पिछले कुछ सालों में भारत सरकार ने 300 से ज्यादा ऐप्स को बैन किया है, जिसमें BGMI एक मात्र ऐसे ऐप है, जो वापसी कर रहा है. इस कदम से साउथ कोरियन गेमिंग कंपनी को बड़ी राहत मिलेगी. Krafton ने भारतीय स्टार्टअप ईकोसिस्टम में 10 करोड़ डॉलर का निवेश किया है.
PUBG बैन पर सशर्त छूट
सरकार ने BGMI से कहा कि अगर सर्वर लोकेशन और डेटा सिक्योरिटी को लेकर अब समस्या नहीं आ रही है. तो तीन महीने का ट्रायल ले सकते हैं. तीन महीने के अंदर चल रहे ट्रायल के बीच सरकार यूजर्स की सेफ्टी और एडिक्शन का ख्याल रखेगी.
पिछले साल किया गया था बैन
इससे भारत में तेजी से ग्रो कर रही ई-सपोर्ट इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा. इस ऐप को सरकार ने पिछले साल बैन कर दिया था. क्राफ्टन इससे पहले दावा किया था कि जुलाई 2022 में BGMI ने 10 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:42 PM IST