अब जमकर खेलें BGMI गेम! सर्वर हुआ LIVE, दिखेगा Error तो फॉलो करें ये स्टेप्स
BGMI server live in India: अगर आपको प्ले-स्टोर पर अपडेट शो नहीं हो रहा है तो आप इस वेबसाइट पर भी इसे पा सकते हैं.” ट्वीट के साथ वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया गया है.
BattleGrounds Mobile India (BGMI) की भारत में वापसी हो गई है. इसे एंड्रयड यूजर्स के लिए 27 मई को प्ले स्टोर पर लाइव कर दिया गया था. हालांकि, तब-तक इसका सर्वर लाइव नहीं किया गया था. इस वजह से यूजर्स गेम को खेल नहीं पा रहे थे. ऐसे में इसकी दोबारा टेस्टिंग की गई और सर्वर को फाइनली सभी यूजर्स के लिए लाइव कर दिया गया. इसकी जानकारी खुद BGMI के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है.अब सभी गेमर्स इस गेम को खेल सकेंगे.
BattleGrounds Mobile India (BGMI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट करके जानकारी दी कि गेम का सर्वर लाइव कर दिया गया है. ट्वीट में लिखा गया, “हैल्लो डियर बीजीएमआई फैन्स, सर्वर अब लाइव हो गया है. अगर आपको प्ले-स्टोर पर अपडेट शो नहीं हो रहा है तो आप इस वेबसाइट पर भी इसे पा सकते हैं.” ट्वीट के साथ वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया गया है. यहां से आप BGMI APK के जरिए गेम को खेल सकते हैं.
Hello Dear Bgmi Fans,
— BattleGrounds Mobile India (@BattlegroundmIn) May 29, 2023
Server is live Now 🔥
If you have to not show update on playstore then checkout this website
:- https://t.co/8QdrLPR1EY
Thank You#BGMI #IndiaKiHeartbeat pic.twitter.com/zKDoBB9xMr
गेम ओपन करने में आ रहा है Error, तो फॉलो करें ये स्टेप्स-
1. सबसे पहले अपने मोबाइल का इंटरनेट या फिर वाई-फाई ऑफ कर दें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. अब गेम ओपन करें.
3. अब आपको Network Not responding Error शो होगा, आपको यहां OK पर क्लिक करना है.
4. अब फोन का इंटरनेट या वाई-फाई ऑन करें.
5. इसके बाद अपनी लॉग-इन आईडी के साथ गेम ओपन करें.
क्या है BGMI की वापसी का मक्सद
गेम मेकर कंपनी krafton ने साल 2021 में पबजी (PUBG) के भारतीय वेरिएंट BGMI को भारत में लॉन्च किया था. इसको शुरुआत में केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया और एक महीने बाद इसे iOS यूजर्स के लिए रिलीज किया गया. इसके बाद गेम मेकर कंपनी ने गेमिंग इवेंट के लिए कई अन्य ब्रांड्स के साथ हाथ मिलाया और देखते ही देखते बीजीएमआई काफी पॉपुलर हुआ. हालांकि, पिछले साल जुलाई 2022 में इस बैटल रॉयल गेम को IT Act 69A नियम के उल्लंघन के तहत बैन कर दिया गया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगभग नौ महीने बैन के बाद BGMI गेम को हाल ही में अनबैन किया गया है. हालांकि, गेम की अभी पूरी तरह से वापसी नहीं हुई है. सरकार ने इस गेम से फिलहाल सिर्फ 90 दिनों तक के लिए ही बैन हटाया है. इस दौरान भारत सरकार की संबंधित एजेंसी यह देखेगी कि गेम किसी तरह से भारतीय कानून का उल्लंघन तो नहीं कर रहा है. अगर सब सही रहा तो, इस गेम पर लगा बैन पूरी तरह से हटा दिया जाएगा.
06:50 PM IST